दंतेवाड़ा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में व्यय लेखा संपरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां जारी

दंतेवाड़ा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में व्यय लेखा संपरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां जारी

नगरीय निकाय के समस्त अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से व्यय लेखा दस्तावेज का करायेगें संपरीक्षण
3 फरवरी को प्रथम एवं 8 फरवरी को द्वितीय संपरीक्षण होगा
दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट 
दंतेवाड़ा। जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी विज्ञप्ति अनुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत दंतेवाड़ा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में व्यय लेखा संपरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां जारी कर दी गई है। इसके अनुसार नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा पूर्वाह्न ( समय 10 बजे), नगर पंचायत गीदम, पूर्वाह्न (समय 10:30 बजे), नगर पंचायत बारसूर, दोपहर (समय 12 बजे), नगर पालिका परिषद किरन्दुल, अपरान्ह (समय 4:30 बजे), नगर पालिका परिषद बड़े बचेली अपरान्ह (समय 3 बजे), में प्रथम व्यय लेखा संपरीक्षण 3 फरवरी तथा द्वितीय संपरीक्षण 8 फरवरी का दिन निर्धारित किया गया है। इसके तहत सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से व्यय लेखा रजिस्टर, समस्त दस्तावेज, बिल व्हाउचर्स के साथ उपस्थित रहेंगे।