विवादों में समय रैना का 'इंडियाज गॉट लेटेंट', कंटेस्टेंट के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। कॉमेडियन समय रैना अपनी डार्क कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उनका ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ काफी चर्चा में रहता है। समय रैना की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस बीच ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का विवादों में फंस गया है। उनके शो में आई एक कंटेस्टेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। हाल ही के एक एपिसोड में अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली जेसी नबाम ने अपने राज्य के लोगों के बारे में मजाक किया था, जिसकी वजह से मामला दर्ज हुआ है।
शो के एक एपिसोड में समय रैना ने कंटेस्टेंट जेसी नबाम से पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मांस खाया है, तो उन्होंने जवाब दिया कि भले ही उन्होंने खुद कभी नहीं खाया, लेकिन अरुणाचल प्रदेश के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं। जेसी ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में पता है, क्योंकि मेरे दोस्त इसे खाते हैं. वे कभी-कभी अपने पेट डॉग्स को भी खा जाते हैं’।
एपिसोड के दौरान सभी ने इसे मजाक के तौर पर लिया। उस बीच पैनलिस्ट्स में से एक बलराज सिंह घई ने कहा, ‘अब आप सिर्फ कहने के लिए कह रही हैं।’ हालांकि, जेसी ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने सच बताया है। खबरों के अनुसार, इस घटना के बाद ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की कंटेस्टेंट जेसी नबाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इसकी एक कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस कॉपी में लिखा है कि यह एफआईआर 31 जनवरी, 2025 को अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले के सेप्पा निवासी अरमान राम वेली बाखा ने दर्ज कराई है।
इसके अलावा यह आरोप लगाया गया है कि जेसी नबाम ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर अरुणाचल प्रदेश के मूल निवासियों के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की हैं। एफआईआर में लिखा है कि, ‘मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि कृपया इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें ताकि भविष्य में कोई भी जेसी नाबाम की तरह ऐसा न कर सके।’ हालांकि, इस मामले में समय रैना या ‘इंडियाज’ गॉट लेटेंट’ की टीम की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
समय रैना का ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ रिएलिटी टीवी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का पैरोडी है। यह अमेरिकी कॉमेडी शो ‘किल टोनी’ से प्रेरित है, जिसे टोनी हिंचक्लिफ होस्ट करते हैं। समय रैना के शो में कंटेस्टेंट्स अपने टैलेंट को परफॉर्म करते है और खुद को 10 में से अंक देते हैं, जिसके बाद जजों का पैनल उन्हें स्कोर देता है। अगर किसी कंटेस्टेंट की खुद की रेटिंग जजों के औसत स्कोर से मेल खाता है, तो उसे एपिसोड की टिकट बिक्री की पूरी राशि बतौर ईनाम में मिलती है। इसके अलावा, विनर को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाता है।