सारथी दिवस’’ के मौके पर 45 वाहन चालकों का हुआ सम्मान

सारथी दिवस’’ के मौके पर 45 वाहन चालकों का हुआ सम्मान

दंतेवाडा से राजू पटेल की रिपोर्ट 

दंतेवाड़ा। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खेल मैदान में आज विभिन्न विभागों में कार्यरत वाहन चालकों का ’’सारथी दिवस’’ के तहत सम्मान कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। मालूम हो कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है। अतः सड़क सुरक्षा माह के चलते जिला परिवहन कार्यालय द्वारा व्यवहार, आचरण में उत्तम, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले, वाहनों का बेहतर रखरखाव, एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले, 45 वाहन चालकों को चयनित किया गया था। इस कार्यक्रम में डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी, गौरव राय जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृति राजनाला  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार वर्मन  उप पुलिस अधीक्षक नसर अल्लाह  सिद्दीकी  जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले यातायात प्रभारी संजय यादव सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र त्रिपाठी अन्य अधिकारी उपस्थित थे।