महाकुंभ पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में लगाएंगे पुण्य की डुबकी

महाकुंभ पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में लगाएंगे पुण्य की डुबकी

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। यहां संगम पर डुबकी लगाने के बाद पीएम अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर सहित 26 संतों के साथ गंगा पूजन करेंगे। 

तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचें। पहले पीएम का महाकुंभ नगर दौरा चार घंटे से अधिक का प्रस्तावित था। श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए अब वे सिर्फ ढाई घंटे ही रहेंगे।

इससे पहले पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी दिल्ली से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से ही अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरे। यहां से महाकुंभ मेला क्षेत्र गए।

यहां से जल मार्ग से संगम पर पहुंचे। यहीं पीएम के स्नान का कार्यक्रम तय है। इस दौरान अन्य साधु-संत भी मौजूद रहेंगे, जो मंत्रोच्चार से गंगा पूजन करवाएंगे।

लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए पीएम मोदी का कार्यक्रम छोटा कर दिया गया। थोड़ी देर के लिए वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन इसके अलावा कोई रास्ता बंद या डायवर्ट नहीं किया गया है।