एलन मस्क के 'आसमान' में एंट्री के लिए तैयार है जेफ बेजोस का एयरक्राफ्ट, स्पेस में दिखेगा Battle of Billionaires!

नई दिल्ली। दुनिया के दो अरबपति, रुपये को पैमाना बनाए तो खरबपति अंतरिक्ष में पेशेवर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। दुनिया के टॉप फाइव रईसों में शुमार अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने को तैयार हैं। स्पेस इंडस्ट्री में अभी एलन मस्क की कंपनी एपेस एक्स का दबदबा है। लेकिन जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन अपनी स्थापना के लगभग 25 साल बाद मस्क के इस एकाधिकार को टक्कर देने की तैयारी कर रही है।
यह बड़ा अजीब संयोग है कि जेफ बेजोस ने इस निर्णय की जानकारी दुनिया को देने के लिए एलन मस्क के ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया। उन्होंने एक ऑर्बिटल रॉकेट का टेस्टिंग वीडियो पोस्ट कर लिखा नेक्स्ट स्टॉप लॉन्च. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इस रॉकेट की लॉन्चिंग हो सकती है।
अमेरिका के इन दोनों ही उद्योगपतियों का उद्देश्य धरती से अरबों किलोमीटर दूर, पृथ्वी से परे, तारों के बीच जीवन की संभावनाओं को तलाशना है। एलन मस्क तो बार बार कहते हैं इंसानों को पृथ्वी से इतर रहने के लिए एक और घर की जरूरत है। आकाश गंगा के अनंत विस्तार में इंसानों के रहने लायक ग्रह या उपग्रह का खोजना एक ऐसी कोशिश है जिसमें अगर कामयाबी मिल जाए तो मानवता का ताना-बाना और इतिहास ही बदल जाएगा।
जेफ बेजोस अपनी एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के माध्यम से एक ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं, जहां अंतरिक्ष में मानवता की गतिविधियां पृथ्वी के नाजुक पर्यावरण की रक्षा करने में सहायक होंगी। बेजोस चाहते हैं कि प्रदूषण फैलाने वाले इंडस्ट्री को स्पेस में ट्रांसफर कर दिया जाए। जिससे पृथ्वी मनुष्य की जिंदगी के लिए एक सदाबहार आशियाना बना रहे।
भौतिक विज्ञानी जेरार्ड के. ओ'नील से प्रेरणा लेते हुए, बेजोस ने विशाल अंतरिक्ष आवासों की कल्पना की है। ओ'नील एक ऐसे सिलेंडर का कॉन्सेप्ट देते हैं जिसमें लाखों लोग रह सकते हैं। हमेशा घूमती रहने वाली ये संरचनाएं मनुष्यों को अंतरिक्ष के विशाल संसाधनों का दोहन करने में मददगार साबित होंगी। जबकि पृथ्वी के पारिस्थितिकी तंत्र को अछूता छोड़ देंगी।
बेजोस का तर्क है कि मानव सभ्यता की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के लिए पृथ्वी के सीमित संसाधनों से परे विस्तार की आवश्यकता है। वे अक्सर दोहराते हैं, "कोई प्लान बी नहीं है।" "हमें पृथ्वी को बचाना है।"
जेफ बेजोस की व्यापारिक फिलासफी को समझें तो उन्होंने इसी मकसद से ब्लू ऑरिजिन कंपनी की स्थापना की है जो अंतरिक्ष के रहस्यों के उद्घाटन में जुटी है। ब्लू ऑरिजिन एक अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माण कंपनी है, जिसकी स्थापना 2000 में जेफ बेजोस ने की थी. ब्लू ऑरिजिन इस वक्त कई मिशन पर काम कर हैं।
इनमें चांद पर इंसानों को भेजने की योजना, मंगल पर अंतरिक्ष यात्रियों की भेजने की योजना, अंतरिक्ष यात्रा का विकास और स्पेस डेवलपमेंट शामिल है।
जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन ने अंतरिक्ष अन्वेषण की यात्रा में कई मुकाम हासिल किये हैं। जैसे न्यू शेपर्ड. न्यू शेपर्ड दोबारा इस्तेमाल किया जा सकने वाला सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल है। इसको अंतरिक्ष यात्रियों और सैटेलाइट्स को स्पेस में पहुंचाने के लिए किया गया है। इस आविष्कार ने स्पेस टूरिज्म की संभावनाओं का विकास किया। वर्ष 2015 में इसका सफल परीक्षण किया जा चुका है।
इसके बाद नंबर आता है न्यू ग्लेन का, न्यू ग्लेन एक रियूजेबल ऑर्बिटल लॉन्च वाहन है, जो भारी उपग्रहों और अंतरिक्ष यानों को कक्षा में पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ऑर्बिटल रॉकेट की गति 25 से 27 हजार किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है।
बता दें कि जेफ बेजोस ने अपने पोस्ट में जिस रॉकेट की चर्चा की है वो न्यू ग्लेन है। अगर इस रॉकेट की लॉन्चिंग सफल हो जाती है तो ये अंतरिक्ष अन्वेषण में मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा चांद पर मानव मिशन के लिए ब्लू ऑरिजिन ने ब्लू मून लैंडर भी बनाया है। इसके लिए ब्लू ऑरिजिन ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के साथ साझेदारी की थी। नासा इस मिशन के लिए ब्लू ऑरिजिन को 3.4 अरब डॉलर का ठेका दिया था।
ब्रह्माण्ड के रहस्यों की गुत्थी सुलझाने के लिए शुरू हुई रेस में एलन मस्क की एंट्री जेफ बेजोस के दो साल बाद हुई। मस्क ने वर्ष 2002 में स्पेस एक्स की स्थापना की।इस कंपनी का फोकस भी अंतरिक्ष अनुसंधान,अंतरिक्ष यात्रा और स्पेस व्हीकल्स का विकास है।