रतन टाटा के बेहद करीब रहे शांतनु नायडू को अब Tata मोटर्स में मिली बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। रतन टाटा के करीबी दोस्त शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। शांतनु नायडू ने लिंक्डइन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में नया पद संभाल रहा हूं।
लिंक्डइन पर एक भावुक पोस्ट में नायडू ने लिखा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर, हेड - स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव के रूप में एक नया पद संभाल रहा हूं!' नायडू के लिए यह भूमिका व्यक्तिगत तौर पर बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने टाटा मोटर्स के साथ अपने फैमिली के रिलेशन पर एक थॉट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे याद है कि जब मेरे पिता टाटा प्लांट से सफेद शर्ट और नेवी पैंट पहनकर घर आते थे और मैं खिड़की पर उनका इंतजार करता था। अब पूरा सर्किल पूरा हो गया है। उन्होंने टाटा नैनो के साथ एक फोटो भी शेयर की।
टाटा मोटर्स रतन टाटा की ड्रीम कार थी। कई यूजर्स ने नायडू को उनके करियर की बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही दिल को छू लेने वाला सफर! टाटा मोटर्स में इस भूमिका निभाने के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं। बधाई हो।'
टाटा मोटर्स के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया कदम नायडू, आशा है कि यह कदम रतन टाटा द्वारा 1962 में उठाए गए कदम जैसा ही सार्थक होगा।'