Breaking: रायपुर में 24 घण्टे में 2 मर्डर,पुलिस हिरासत में आरोपी

Breaking: रायपुर में 24 घण्टे में 2 मर्डर,पुलिस हिरासत में आरोपी

रायपुर। राजधानी के दो अलग थाना क्षेत्रों में 24 घण्टे में 2 हत्या की वारदात सामने आई। एक वारदात 17-18 दिसम्बर की दरम्यानी रात थाना खरोरा क्षेत्र के ग्राम बरौडा स्थित किंग द ढ़ाबा रेस्टोरेंट के पास हुई। मोटर साइकिल सवार अज्ञात 3 अज्ञात आरोपियों ने ससहा पलारी निवासी शिव कुमार साहू से लूट का प्रयास किया था। विरोध करने पर आरोपी चाकू से शिव कुमार साहू की हत्या कर फरार हो गए थे।

इसी प्रकार थाना तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में एक निर्मम हत्या की वारदात सामने आई। इस गंभीर घटना की जानकारी सुबह करीब 7 बजे पुलिस को प्राप्त हुई। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। 

पुलिस से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ललित यादव पिता संतोषा यादव उम्र 41 वर्ष निवासी नेवरा के रूप में की गई है। शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हुए थे।

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर मामले की हर पहलू से जांच की। मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि दो नाबालिग आरोपियों ने नशे की हालत में बीड़ी न देने की वजह हत्या की। वही 17 दिसंबर को ही थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। 

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट, थाना तिल्दा नेवरा व थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों को हिरासत में लिया गया तथा कार्रवाई की जा रहीं है।