अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में चटाई धूल
नई दिल्ली। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने 79 रनों की पारी खेली। भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी की। अक्षर पटेल ने भी कमाल दिखाया।
इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए। इस दौरान सैमसन 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्का लगाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता तक नहीं खोल पाए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने जीरो पर आउट किया। अभिषेक ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 79 रनों की पारी खेली। तिलक वर्मा 19 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 12.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने महज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. अभिषेक ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए।