प्रज्ञा विद्यापीठ हाई स्कूल घरघोडा में 15 अगस्त बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

प्रज्ञा विद्यापीठ हाई स्कूल घरघोडा में 15 अगस्त बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

घरघोडा से संवाददाता गौरीशंकर गुप्ता की रिपोर्ट

घरघोडा। प्रज्ञा विद्यापीठ हाई स्कूल घरघोडा में 15 अगस्त के सुअवसर पर बड़े शान से तिरंगा लहराया। सुबह 6:30 बजे से ही बच्चे एवं स्टाफ का आना प्रारंभ हो गया था। सभी हर्ष उल्लास में दिखाई दे रहे थे। आपको बता दे कि ध्वजारोहण के मुख्य अतिथि शिशु सिन्हा एवं प्राचार्या द्वारा भारत माता के सामने द्वीप प्रज्ज्वलित कर श्रीफल अर्पित कर  मुख्य अतिथि शिशु सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रीय गान गाया गया। भारत माता के जयकारों से प्रांगण गूंज उठा।


स्काउट गाइड द्वारा बैंड बाजा में परेड करते हुए ध्वजा को सलामी दी गई। मुख्य अतिथी द्वारा बच्चों एवं स्टाफ को बधाई दी तथा प्रेरणा दायक उद्बोधन दिया गया। उन्होंने उमंग उत्साह से भरपूर उद्बोधन दिया तथा सरल शब्दों में स्वच्छंदता स्वतंत्रता का अंतर समझाया। 

इस अवसर पर पार्षद रितेश शर्मा द्वारा भी बच्चों का उत्साह वर्धन कि गया एवं देश के नव युवकों को जागृत करने के लिये उ‌द्बोधन दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों द्वारा तिरंगा लहराते हुये नारों के साथ प्रभात फेरी निकाल गई। तत्पश्चात 15 अगस्त के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, पूरे समय तक बच्चों में उत्साह दिखाई देता रहा।

कार्यक्रम के अंत में प्रज्ञा विद्यापीठ हाई स्कूल की प्राचार्या आरती गुप्ता द्वारा कार्यक्रम समापन उद्बोधन दिया। बच्चों एवं स्टाफ सभी उपस्थित अभिभावक गणों को बधाई दी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किए एवं सभी मिष्ठान लेते हुए घर की ओर प्रस्थान किए।