सोमवती अमावस्या पर पीपल की 108 परिक्रमा शुभ फलदायी : इंदुभवानंद महाराज

सोमवती अमावस्या पर पीपल की 108 परिक्रमा शुभ फलदायी : इंदुभवानंद महाराज

रायपुर। शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर के स्वामी डॉक्टर इंदुभवानंद महाराज ने सोमवती अमावस्या पर पीपल के  वृक्ष की परिक्रमा को शुभ फलदायी बताया है। महाराज जी ने कहा कि आज 2 सितंबर को सोमवती अमावस्या है। सोमवती अमावस्या पितृ दोष के लिए उत्तम मानी जाती है। यदि कोई व्यक्ति सोमवती अमावस्या को पीपल के नीचे जाकर 108 परिक्रमा करता है तो उस परिक्रमा करने मात्र से पितृ ऋण से मुक्त हो जाता है। जिन स्त्रियों का गर्भ होता है उसमें उनका लाभ होता है, जिन्हें संतान नहीं होती है वह भी संतान प्राप्ति के लिए किसी फल को लेकर 108 परिक्रमा करेंगी तो निश्चित ही उनको लाभ की प्राप्ति होगी। उत्तरा ने भी इसी व्रत को कर अपने पुत्र को जीवित किया था।