भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, कहा - 'सलमान के साथ काम मत करो'

भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, कहा - 'सलमान के साथ काम मत करो'

मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी भरा फोन कॉल मिला। कॉलर ने खुद को गैंग का सदस्य बताया और चेतावनी दी कि सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करें, वरना गंभीर परिणाम भुगतेंगे, भविष्य में कभी काम नहीं कर पाएंगे। कॉल में मोटी रकम की फिरौती की मांग भी की गई।  

धमकी के बावजूद पवन सिंह ने हिम्मत दिखाई और फिनाले में हिस्सा लिया। उन्होंने सलमान के साथ परफॉर्म किया तथा नीलम गिरी के साथ डांस भी किया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा रहा है, और पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  

यह घटना सलमान खान को लंबे समय से मिल रही गैंग की धमकियों (जैसे 1998 के काले हिरण शिकार केस से जुड़ी) का विस्तार मानी जा रही है। पवन सिंह ने धमकी की घटना पर चुप्पी साधे रखी है, लेकिन इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।