"आरंभ-2" के दो दिवसीय कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन 29 अगस्त से वृंदावन हॉल रायपुर में

"आरंभ-2" के दो दिवसीय कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन 29 अगस्त से वृंदावन हॉल रायपुर में

रायपुर। पूज्य संत शिरोमणि समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज एवं आचार्य श्री समय सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं शुभ भावना अनुरुप युवाओं को धर्म संस्कारों का बीजारोपण कराने एवं उनकी योग्यता पर आधारित कैरियर गाइडेंस उपलब्ध कराने हेतु श्री दिगंबर जैन समाज पंचायत सेवा समिति, शंकर नगर, रायपुर के तत्वावधान तथा ब्रहमचारी श्री सुनील भैया जी (डीजीएम बीएसएनएल) व कैरियर काउंसलर्स शिवली श्रीवास्तव एवं आद्याशा पटनायक की उपस्थिति व मार्गदर्शन में आरंभ-2 का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि रितु अमिताभ जैन एवं डॉ प्रणय जैन- डॉ शेफाली जैन रहेंगे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से (आई.ए.एस) वासु जैन एवं (आई.पीए.स) अंशिका जैन (वीसी गेस्ट) के रूप में कार्यक्रम में जुड़ेंगे।

बच्चों एवं युवाओं की बहुमूल्य ऊर्जा को सही दिशा देने तथा छात्र-छात्राओं के जीवन की उलझनों को दूर करने के उद्देश्य से 13 वर्ष से 23 वर्ष के युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण APTITUDE GUIDANCE योग्यता के आधार पर उच्च शिक्षा के विषय चयन एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात CAREER GUIDANCE का आयोजन किया जा रहा है।

जैन धर्म की मूलभूत अवधारणा को समझने, जीवनोपयोगी संस्कारों के आरोपण हेतु तथा संशय की स्थिति में उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु इस शिविर का आयोजन बालक-बालिकाओं के लिए किया जा रहा है जिसमें आयु सीमा 13 वर्ष से 23 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 29 अगस्त गुरुवार, 2024 को समय संध्या 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कैरियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम वृंदावन हॉल, सिविल लाइन्स, रायपुर मैं किया जाएगा तथा द्वितीय दिवस की काउंसलिंग कार्यशाला दिनांक 1 सितंबर  दिन रविवार को श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर शंकर नगर रायपुर में की जाएगी।

"आरंभ-2'' शिविर में भाग लेने हेतु गूगल फॉर्म का लिंक साथ में प्रेषित किया जा रहा है, जिसे प्रतिभागी बच्चों या अभिभावकों द्वारा भरकर शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। संपर्क सूत्र (अमित गोइल) 9424224257,  (अजय जैन रेलवे) 9827847127, (माया जैन)  9131555087
Google Form Link:-
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfHzJ-yu2hcs5qM2GDJu3q5Dk3lAwe54tqU0ELY1GrS966ttA/viewform?usp=sf_link