गणेश विसर्जन झांकी रूट में है कई जर्जर भवन,निगम ने आसपास खड़े नहीं रहने की अपील

गणेश विसर्जन झांकी रूट में है कई जर्जर भवन,निगम ने आसपास खड़े नहीं रहने की अपील

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से 19 एवं 20 सितम्बर की दरम्यानी रात्रि को राजधानी शहर रायपुर में होने जा रहे श्री गणेश मूर्ति विसर्जन झांकी के निर्धारित रूट में स्थित सभी जर्जर भवनों के सम्बंधित भवन स्वामियों को जर्जर भवन हटाने / मरम्मत करने नोटिस जोन कमिश्नरों द्वारा दी गई है। इसके साथ ही उक्त सभी जर्जर भवनों के सामने पोस्टर चिपकाने की कार्यवाही आमजनों को अवगत करवाने की दृष्टि से की है।

आमजनों से नगर निगम के नगर निवेशक आभाष मिश्रा एवं सम्बंधित जोन कमिश्नरों द्वारा द्वारा गणेश मूर्ति विसर्जन झांकी रूट में स्थित इन जर्जर भवनों से उचित दूरी बनाकर रखने एवं इन जर्जर भवनों के नीचे खड़े नहीं होने की अपील आमजनों से जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से की गई है।