शोभायात्रा में युवक पर हुआ था जानलेवा हमला,इलाज के दौरान मौत
रायपुर। नाचने की बात को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 3 नाबालिग सहित आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार किए गए । एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है। घटना 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती पर्व के उपलक्ष्य में निकली शोभायात्रा के दौरान पंडरी में हुई थी।
दिनेश निषाद उम्र 18 साल निवासी मोवा तालाब पार थाना पंडरी रायपुर अपने साथियों के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर नाच रहा था। तभी बेस्ट च्वाइस मोवा के सामने रात्रि लगभग 9ः45 बजे अंकित धुमाल वाले भीड़ मे नाच रहे लोगों के साथ नाचने के दौरान धक्का लगने से विवाद प्रारंभ हो गया था। इसी बात पर उग्र होकर गगन टोडर, तोरण मारकण्डे, राहुल भारती एवं अन्य आरोपियों के द्वारा जान से मारने की नियत से अपने साथ लाये स्टील के पाइप, कड़ा तथा हाथ मुक्का से दिनेश निषाद व उसके साथियों के साथ मारपीट किए। अपने पास रखे धारदार हथियार से दिनेश निषाद के सीने व पीठ में वार कर किए थे। घायल दिनेश निषाद को उसके साथियों ने उपचार के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। उपचार के दौरान 19 दिसंबर को दिनेश निषाद की मृत्यु हो गई। आरोपियों के खिलाफ थाना पंडरी में अपराध धारा 103, 190, 191 बीएनएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
*01. राहुल भारती उम्र 22 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती सतनामी मोहल्ला मोवा थाना पण्डरी रायपुर।*
*02. गगन टोडर उम्र 18 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती सतनामी पारा मोवा राज किराना स्टोर्स के पास थाना पण्डरी रायपुर।*
*03. तोरण कुमार मारकण्डे उम्र 20 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती सतनामी पारा राज किराना स्टोर्स के पास मोवा थाना पण्डरी रायपुर।*
*04. 3 नाबालिग बालक।*

admin 










