पीएम श्री आत्मानंद हिंदी विद्यालय गरियाबंद का परीक्षा परिणाम घोषित, विद्यार्थियों ने लहराया परचम

पीएम श्री आत्मानंद हिंदी विद्यालय गरियाबंद का परीक्षा परिणाम घोषित, विद्यार्थियों ने लहराया परचम

बच्चों की मेहनत और शिक्षकों की लगन ने रचा सफलता का इतिहास : भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुमित पारख 
गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट 
गरियाबंद । पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में परीक्षा परिणामों की औपचारिक घोषणा की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रशांत मानिकपुरी, तरुण ठाकुर, जमुना जगभिए, अमृता देवी पांडे, मान सिंह साहनी, प्राचार्य वंदना पांडे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। परिणामों की घोषणा करते हुए प्राचार्य वंदना पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा और विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

कक्षा छठवीं में प्रथम तारिणी निषाद 89.14 प्रतिशत, द्वितीय अंजनी यादव  87.3 प्रतिशत, तृतीय भानु प्रताप  84.4 प्रतिशत, कक्षा सातवीं प्रथम में अनूप कुमार 94.3 प्रतिशत, द्वितीय होंमेंद्र सिंह 93.04 प्रतिशत, तृतीय हिमांशु साहू 90.38 प्रतिशत, कक्षा आठवीं में प्रथम भूमिका कश्यप 90.16 प्रतिशत, द्वितीय विनय कुमार साहू 89.83 प्रतिशत, तृतीय विद्या साहू 88.83 प्रतिशत कक्षा 9वीं में प्रथम दीपक नागेश 79.33 प्रतिशत द्वितीय, वासुदेव दीवान 77.33 प्रतिशत, तृतीय हिमांशु कंवर 73 प्रतिशत, कक्षा 11वीं (विज्ञान संकाय) में प्रथम प्रतिभा पांडे 87 प्रतिशत, द्वितीय किशन कुमार 80 प्रतिशत, तृतीय तानिया नेताम 79 प्रतिशत, कक्षा 11वीं (वाणिज्य संकाय) में प्रथम हुलास कुमार निषाद 70 प्रतिशत, द्वितीय पंकज चक्रधारी 68 प्रतिशत, तृतीय गायत्री साहू 67 प्रतिशत रहा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पारख ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा यह केवल एक परीक्षा परिणाम नहीं, बल्कि हमारे बच्चों की अथक मेहनत, माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों की समर्पित मार्गदर्शन का फल है। सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश में रहकर भी जिस तरह से इन विद्यार्थियों ने उच्च अंक प्राप्त किए हैं, वह निश्चित रूप से गर्व की बात है। आज के ये बच्चे कल के डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी और नेता बनेंगे। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इन्हें बेहतर अवसर, मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करें ताकि इनकी प्रतिभा और अधिक निखरे। मैं विद्यालय परिवार, विशेष रूप से संस्था प्रमुख, शिक्षकों और शाला विकास समिति को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण तैयार किया। भाजपा मंडल की ओर से मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में भी शिक्षा की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। बच्चों की यह उपलब्धि केवल विद्यालय की नहीं, पूरे क्षेत्र की सफलता है। हम सबको मिलकर इसे आगे बढ़ाना है ।

शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रशांत मानिकपुरी ने कहा घोषित हुआ परीक्षा परिणाम यह स्पष्ट रूप से सिद्ध करता है कि सरकारी विद्यालयों में भी अब गुणवत्ता युक्त और प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा दी जा रही है। यह उपलब्धि केवल विद्यार्थियों की मेहनत नहीं, बल्कि उनके साथ-साथ शिक्षकों की लगन, विद्यालय प्रबंधन की प्रतिबद्धता और पालकों के निरंतर सहयोग का संयुक्त परिणाम है। यह सामूहिक समर्पण ही है, जिसने आज हमें इस गौरव के क्षण तक पहुँचाया है। हमारा विद्यालय केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण, नैतिक विकास और व्यवहारिक समझ को भी प्राथमिकता देता है। आज के यह मेधावी विद्यार्थी आने वाले समय में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करेंगे, यही हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर महेश्वर माथुर, दीपक कुमार सोनी, श्रीमती पूनम शर्मा, मथुरा प्रसाद साहू, श्रीमती शिवानी सिंह, श्रीमती विनीता साहू, श्रीमती विद्या ठाकुर सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।