दसवें दिन भी गुलजार रहा ऑटो एक्सपो,जोरदार हो रही है बुकिंग
ज्यादा बचत का फायदा मिलने से कारों की बिक्री सबसे ज्यादा
रायपुर। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के सौजन्य से आयोजित ऑटो एक्सपो में दसवें दिन भी व्हीकल्स बायर्स बड़ी संख्या में पहुंचे और अपने मनपसंद वाहनों की बुकिंग की। ज्यादा बचत का हो रहे फायदे को देखते हुए कारों की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है। माडल के रेट के हिसाब से इसमें छूट का लाभ मिल रहा है। विभिन्न वाहनों की खरीदी पर 3 हजार से लेकर 12 लाख रुपए तक का फायदा आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट के चलते कस्टमर को मिल रहा है और इसी का वे जमकर लाभ ले रहे हैं। स्टेज परफार्म पर एक से बढ़कर प्रस्तुति कलाकार पेश कर रहे हैं। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को राष्ट्र भक्ति गीत पर विशेष कार्यक्रम होगा।
रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि हर दिन एक नया कस्टमर वर्ग पहुंच रहा है, युवाओं की पसंद जहां बाइक हैं, वहीं परिवार सहित पहुंच रहे लोग कार तो महिलाओं का रूझान स्कूटरेट व ई बाइक में, व्यापारिक तबके के लोग गुड्स व कमर्शियल, कृषक टै्रक्टर-हारवेस्टर जैसे व्हीकल्स के प्रति रूचि ले रहे हैं। हालांकि ओवरआल जिनकी जो जरूरत वह बुकिंग कर रहे हैं। खेमानी ने बताया कि 23 जनवरी का जो आंकड़ा रहा एक्सीवोटेड आर-11, गुड्स व ओमनी-60, मैक्सी केब, एम कैब, एम कार-396, मोटरसाइकल मोपेड-189, थ्री व्हीलर्स-10, टोटल 666 वाहनों की रही। वहीं आरटीओ को टैक्स से मिले 29877628 रुपए।
जीके इलेक्ट्रिक ने ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की लेटेस्ट रेंज पेश की है। जो काफी आकर्षण के केन्द्र बने हुए हैं। पुनीत परवानी ने बताया कि आने वाले जनरेशन के लिए, फ्यूल की बचत व उपयोगिता के साथ यह एक बेहतर विकल्प हैं जो कि आर्थिक रूप से भी लाभकारी है व पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी, लोग अपनी पंसद के माडल की खरीदी कर रहे हैं। कारों की ज्यादा बिक्री होने पर स्काय आटोमोबाइल्स के अनिल अग्रवाल ने कहा कि लोगों को ज्यादा बचत (छूट) मिल रहा है, इसी का वे फायदा उठा रहे हैं। जहां तक मारूति कार के माडलों का सवाल हैं अलग-अलग रेट के हिसाब से बचत हो रहा है। अधिकत्तम 1.30 लाख तक की बचत वे दे रहे हैं।
स्वंय की सुरक्षा व पर्यावरण की रक्षा को लेकर राडा ने शुरु दिन से कैंपेन कस्टमर के लिए लगातार जारी रखा है। राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि हेलमेट की अनिवार्यता व परिवहन के तय नियमों का पालन करने का उनसे आग्रह किया जा रहा है। वाहनों की बिक्री पर एक-एक पौधा भी उन्हे भेंट किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रभक्ति गीतों का होगा कार्यक्रम
ऑटो एक्सपो के स्टेज प्रोग्राम में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शाम केवल राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी। रोजाना कुछ न कुछ नया सुनने व देखने का मौका मिल रहा है। ऑटो एक्सपो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में विगत दिनों स्थानीय यारी बैंड द्वारा शानदार पेशकश की गई। यारी बैंड के लीड वोकलिस्ट सत्यम निगम और योगेश साहू ने शानदार प्रस्तुति दी उन्होंने बॉलीवुड के पार्श्व गायक अरिजीत सिंग ,आतिफ असलम, दर्शन रावल के गानों के साथ बॉलीवुड के अनेक गाने गाए साथ ही छत्तीसगढ़ी गीत छुनुर छुनुर पैरी बाजे को प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा। यारी बैंड में वायलिन पर कार्तिक भारद्वाज, गिटार में मार्टिन फाया, प्यानो में हर्ष मेश्राम और ड्रम में दिवेश कुकरेजा ने बखूबी साथ निभाया लाइव कंसर्ट में दर्शकों ने संगीत का आनंद लिया। यारी बैंड को एक्सपो में अपनी प्रस्तुति देने के लिए अक्षय ठाकुर की भूमिका रही।