एनसीसी कैडेट्स ने सीखे यातायात के गुर, सड़क सुरक्षा जागरुकता का लिया संकल्प

एनसीसी कैडेट्स ने सीखे यातायात के गुर, सड़क सुरक्षा जागरुकता का लिया संकल्प

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट

जांजगीर। यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत एक छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन कोरबा के अंतर्गत शा.उ.मा.वि. क्र 01 जांजगीर ट्रुप क्र 325 में जागरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा व यातायात नियमों का पालन करने के प्रति एनसीसी कैडेटों को जागरूक किया गया। इसके साथ एनसीसी कैडेटों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए संकल्प भी लिया है। आयोजित कार्यक्रम में यातायात प्रभारी टीआई लालन पटेल ने यातायात नियमों के पालन को लेकर अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। हमेशा जेबरा क्रॉसिंग से पहले गाड़ी रोक दें, और पैदल चलने वालों को रास्ता दें, जैसे नियमों के पालन पर उन्होंने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यातायात के कुछ नियमों का पालन करके हम दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। वहीं उन्होंने यातायात के संकेतकों के विषय में भी जानकारी दी। एनसीसी फर्स्ट ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। नियमों का स्वयं पालन करने के साथ ही आसपास के लोगों को भी इन नियमों के प्रति जागरूक करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। एनसीसी कैडेटों को यातायात के नियमों की न सिर्फ जानकारी होनी चाहिए अपितु उसके पालन में सहयोग भी होना चाहिए। आयोजन के दौरान एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों को पालन करने की शपथ दिलायी गई। इस दौरान डीएमसी राजकुमार तिवारी, एपीसी प्रदीप शर्मा, प्राचार्य बैशाखी पारिया, आरक्षक अभिषेक तिवार, दिनेश साहू सहित एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।