राइस मिलर्स-ब्रोकर्स के ठिकानों पर आईटी का छापा

राइस मिलर्स-ब्रोकर्स के ठिकानों पर आईटी का छापा

सौ करोड़ की टैक्स गड़बड़ी व 3.50 करोड़ की ज्वेलरी सीज
 रायपुर (चैनल इंडिया)। आयकर विभाग ने राइस मिलरों और ब्रोकरों के ठिकानों से बरामद 3.50 करोड़ रुपए की ज्वेलरी का हिसाब नहीं देने पर सीज कर लिया है। इसमें डायमंड जडि़त प्लेटिनम और सोना-चांदी की ज्वेलरी शामिल है। तलाशी के दौरान करीब सौ करोड़ रुपए के टैक्स की गड़बड़ी मिली है। इससे संबंधित लेनदेन, प्रापर्टी, बेनामी संपत्तियों और निवेश के दस्तावेज, कम्प्यूटर, लैपटॉप,इलेक्ट्रानिक डिवाइस को जब्त करने के साथ ही बैकअप लिया गया है।
 तलाशी पूरी होने के बाद पांचवें दिन रविवार की सुबह आईटी की टीम वापस लौटी। तलाशी के दौरान बरामद बोगस बिलिंग, कच्चे के कारोबार और आय-व्यय के संबंध में राइस मिलरो और ब्रोकरों से पूछताछ कर बयान लिया गया है। वहीं सभी को समंस जारी कर हिसाब मांगा गया है। उपस्थिति दर्ज कराने और दस्तावेजी साक्क्ष्य पेश करने पर उसकी जांच कर टैक्स चोरी का मूल्याकंन किया जाएगा। राइस मिलरों और ब्रोकरो के पिछले 6 सालो के रेकॉर्ड, स्टॉक और आईटीआर रिटर्न की फाइलों को जांच के दायरे में लिया गया है। 
 यह कर चोरी राइस मिलरों और ब्रोकर के ठिकानों से मिले नान टेक्सेबल कैश ट्रांजेक्शन पेपर्स को मिलाकर है। वियतनाम और अफ्रीकी देशों में गैर-बासमती चावल का निर्यात करने वाले समूह का टर्नओवर करीब 2000 करोड़ रुपए है। आयकर विभाग की टीडीएस शाखा ने ट्रांसपोर्टर और पॉवर कंपनी संचालक के पंडरी स्थित दफ्तर में तलाशी के बाद समंस जारी किया है। इसमें कुल आय-व्यय और टीडीएस का ब्योरा मांगा है। इसके दस्तावेजों के साथ टीडीएस दफ्तर में उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है।