अमिताभ जैन समेत चार आईएएस अफसर इस साल होंगे रिटायर

अमिताभ जैन समेत चार आईएएस अफसर इस साल होंगे रिटायर

रायपुर (चैनल इंडिया)। प्रदेश के आईएएस कैडर से इस साल चार अफसर रिटायर होंगे। इनमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन का नाम भी शामिल है। अमिताभ जैन चार साल सात महीने का रिकार्ड बनाकर विदा होंगे।
 अमिताभ जैन 1989 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे रिकार्ड पारी खेलकर इस साल 30 जून को पेवेलियन लौटेंगे। छत्तीसगढ़ में अब तक किसी मुख्य सचिव का यह सबसे लंबा कार्यकाल होगा। उनसे पहले विवेक ढांड चार साल पूरे करने से 20 दिन पहले कुर्सी छोड़ दिए थे। यानी मुख्य सचिव के फोर ईयर क्लब वाले अमिताभ छत्तीसगढ़ के भारतीय प्रशासनिक सेवा के इकलौते अफसर होंगे। वैसे देश में भी चार साल के कार्यकाल वाले कम ही मुख्य सचिव होंगे। मुख्य सचिव शीर्ष पद के लिए डेढ़-दो साल का कार्यकाल काफी माना जाता है।
 2005 बैच के सचिव स्तर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी टीपी वर्मा इस समय राजस्व बोर्ड के मेम्बर और प्रभारी चेयरमैन हैं। राजस्व बोर्ड के चेयरमैन का पद मुख्य सचिव के समकक्ष माना जाता है। मुख्य सचिव लेवल के अफसर को जब मंत्रालय से हटाकर सम्मानजनक पोस्टिंग देनी होती है तो उन्हें राजस्व बोर्ड का चेयरमैन बनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में सीएस रैंक के कई आईएएस राजस्व बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं। टीपी वर्मा नारायणपुर और दंतेवाड़ा के कलेक्टर रह चुके हैं। इससे पहले राजनांदगांव में जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम कमिश्नर, बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ की पोस्टिंग करने वाले टीपी वर्मा खाद्य और परिवहन सचिव का दायित्व संभाल चुके हैं। टीपी वर्मा इस साल 31 अक्टूबर को रिटायर होंगे।
 कुमार लाल चौहान कांकेर, सारंगढ़ और बलौदाबाजार के कलेक्टर रह चुके हैं। उन्हें हाल ही में बिलासपुर का अतिरिक्त संभागायुक्त के साथ राजस्व बोर्ड सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे 31 मई 2025 को रिटायर होंगे। टीपी वर्मा, कुमार लाल चौहान और विपीन मांझी राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बने हैं। मांझी को सरकार ने मार्च 2024 में नारायणपुर कलेक्टर बनाया था। एक जनवरी को वहां से हटाकर अब उन्हें लोक आयोग का सचिव बनाया गया है। मांझी की अधिकांश पोस्टिंग लोक आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में रही है। कलेक्टर के तौर पर नारायणपुर उनका पहला और आखिरी जिला होगा। वे 31 मई 2025 को रिटायर होंगे। याने इस डेट में दो आईएएस रिटायर होंगे। कुमार लाल चौहान और विपीन मांझी।