नहीं रहे छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार और भाजपा नेता 'राजेश अवस्थी', 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुई मृत्यु
रायपुर। दिल का दौरा पड़ने से छालीवुड के फेमस कलाकार व बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का निधन गरियाबंद में रविवार रात साढ़े 11 बजे हो गया। वे महज 42 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर महादेव घाट रायपुर के श्मशाम घाट में किया जाएगा। राजेश अवस्थी के निधन पर सीएम विष्णुदेव साय, मंत्री, विधायक और पार्टी के नेताओं ने शोक जताया है। राजेश अवस्थी अमलीपदर (गरियाबंद) के रहने वाले थे और वे फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी के छोटे भाई थे।
बता दें कि राजेश अवस्थी कम उम्र में बड़ी बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनका जाना भाजपा के लिए बड़ी क्षति है। बीजेपी ने उन्हें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी थी। साथ ही राजेश अवस्थी फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके थे। छालीवुड के फेमस कलाकार व प्रोड्यूसर डायरेक्टर थे। वे टूरा चाय वाला, मया 2, परशुराम, मया दे दे मया ले ले, मयारु बाबू, किरिया जैसे कई छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके थे।