अपराध नियंत्रण के साथ-साथ मदद और नशामुक्ति रेलवे पुलिस का फोकस : एसआरपी श्वेता सिन्हा

रायपुर। रेलवे स्टेशन में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ रेलवे पुलिस (जीआरपी) का फोकस भटककर आने वाली महिलाओं और घुमंतू बच्चों पर है। ऐसे लोगों की पहचान कर सहायता करने के लिए एक जागरुकता कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक (रेल) श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने बताया कि, जो बच्चे नशे का शिकार हो रहे हैं,उनके लिए एक कार्यक्रम चलाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग और आरपीएफ के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की गई है। रेलवे स्टेशन में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व महिला हेल्पलाइन 181 को एक ही जगह पर शुरू करना तय किया गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर लगाए जाएंगे। पहले चरण में रायपुर में 18 मई को रेलवे स्टेशन में जागरूकता कार्यक्रम होगा। वेंडर्स,ऑटो चालक और रेलवे कर्मियों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इससे यह समझ में आए कि उन बच्चों की पहचान कैसे करनी है और यदि कोई महिलाएं भटक कर आई है तो उनकी हेल्प कैसे करनी है,यह सभी को सिखाया समझाया जाएगा।