नए साल के पहले ही दिन रायपुर में मर्डर

नए साल के पहले ही दिन रायपुर में मर्डर

रायपुर (चैनल इंडिया)। रायपुर में नए साल के दिन एक व्यक्ति का सिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। व्यक्ति की लाश उसी के निर्माणाधीन घर के अंदर मिली है। पुलिस को शक है कि यह हत्या पारिवारिक रंजिश में हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में एक संदेही से पूछताछ कर रही हैं। यह पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। रायपुर में न्यू ईयर से पहले भी डबल मर्डर की वारदात सामने आई थी। चंगोराभांटा इलाके में देर रात 2 युवकों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला था। वहीं बुधवार सुबह नाले में एक नाबालिग लडक़ी की भी लाश मिली है।
 थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का नाम राजकुमार शर्मा है। उम्र करीब 65 साल है। राजकुमार सेजबाहर स्थित घर से सुबह 10:30 बजे के करीब निकला था। वह कांदुल गांव में खुद का घर बनवा रहा है। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने संपर्क किया। जब लोग निर्माणाधीन घर के अंदर घुसे तो उसकी लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। आसपास ईंट बिखरे हुए थे। किसी ने उसे पर ईंट और पत्थर से हमला करके हत्या कर दी थी। पुलिस को मौके पर खून भी बिखरा हुआ मिला है। हत्या के पहले मृतक का किसी के साथ झड़प भी हुई है। पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या कैसे हुई है यह बात पूरी तरह साफ हो जाएगी। फिलहाल, इस मामले में पुलिस को शक है कि पारिवारिक रंजिश में किसी करीबी व्यक्ति ने हत्या की है। पुलिस एक संदेही से पूछताछ कर रही है।

नाले में भी मिली नाबालिग लडक़ी की लाश
बुधवार को सुबह खमतराई थाने इलाके के नेशनल हाईवे से सटे एक नाले में नाबालिग लडक़ी की लाश मिली है। इस मामले में पुलिस को हत्या का शक है। फिलहाल लाश की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगी। इस मामले में खमतराई पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं।