गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रायपुर से दुर्ग तक व्यस्त दौरा

गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, रायपुर से दुर्ग तक व्यस्त दौरा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर, मुंगेली और दुर्ग में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 11 बजे वे रायपुर स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज में मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 11:50 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से मुंगेली के लिए रवाना होंगे।

मुंगेली पहुंचकर मुख्यमंत्री ग्राम सेतगंगा और लालपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 3:50 बजे वे दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम को भिलाई नगर के सतनाम भवन में गुरु घासीदास जयंती एवं गुरुपर्व कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद रात 8 बजे अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 8:40 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटने का कार्यक्रम है।