बागबाहरा शहर मंडल में मनाया गया 'चावल उत्सव कार्यक्रम'

बागबाहरा शहर मंडल में मनाया गया 'चावल उत्सव कार्यक्रम'

बागबाहरा से अतुल गंडेचा की रिपोर्ट 
बागबाहरा। भाजपा शहर मंडल बागबाहरा अध्यक्ष डिंपल डाली ध्रुव जी के नेतृत्व में बागबाहरा शहर स्थित वार्ड 3, 4, 5 के राशन दुकान में चावल उत्सव मनाया गया, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा बरसात के दिनों में असुविधाओं से बचने के लिए अगले 3 माह का चावल जून में ही दिया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अल्का चंद्राकर, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम ठाकुर, शंकर तांडी, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष दुबेलाल साहू, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष बाला चंद्राकर, पार्षद एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, महामंत्री अतुल गंडेचा, अरविंद छाबड़ा, राहुल अग्रवाल, पार्षद सविता दीवान, प्रीति महेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन देवांगन, दुर्गा वस्त्रकार, रफीक खान, हितेंद्र देवांगन, योगेश चिन्दा, अजीत तांडी, भोजनाथ देवांगन, लुभान चंद्राकर, वार्ड क्रमांक 3, 4, 5 के अनेक हितग्राही उपस्थित थे।

मंडल के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बिना कठिनाओ के जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की और लाभार्थियों ने अपनी खुशी जाहिर की।