जंगल में अलग-अलग जगहों पर छीपा कर रखे भारी मात्रा में शराब,छापामार कर टीम ने की जब्त

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
अवैध शराब पर संभागीय उड़नदस्ता और जिला आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई
गरियाबंद। जिले में अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने आबकारी विभाग लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है। आबकारी की टीम गरियाबंद राजिम फिंगेश्वर मैनपुर देवभोग क्षेत्र में गस्त बढा दिया है । अवैध शराब को लेकर रायपुर संभाग की संभागीय उड़नदस्ता और जिला आबकारी टीम ने देवभोग क्षेत्र के अमलीपदर के पास छैरा चिखली रोड से लगे जंगल में कच्ची मदिरा विनिर्माण के संभावित स्थलों पर संयुक्त कार्यवाही कर अवैध शराब को जप्त किया है।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी अनुसार अवैध शराब पर प्रतिबन्ध लगाने आबकारी आयुक्त प्रबंध संचालक श्याम धावड़े तथा कलेक्टर भगवान सिंह उइके के मार्गदर्शन में उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम से प्राप्त निर्देशानुसार एवं प्रभारी उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता संभाग रायपुर अरविन्द पाटले तथा जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले की आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाई य सघन गश्त के दौरान प्रकरण कायम किये गए । वृत्त देवभोग के अंतर्गत गस्त के दौरान ग्राम अमलीपदर के पास छैरा चिखली रोड से लगे जंगल में कच्ची मदिरा विनिर्माण के संभावित स्थलों पर संयुक्त कार्रवाई कर जंगल में अलग अलग जगहों पर छीपा कर रखे 70 बल्क लीटर अवैध कच्ची मदिरा को बरामद कर कब्जे आबकारी लेते हुए अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2015 संशोधित 2011 कि धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी जारी है उपरोक्त कार्यवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विशेश्वर साव, आबकारी उपनिरीक्षक कन्हैयालाल कुर्रे, आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव, आबकारी आरक्षक महेश साहू, जय प्रकाश बंधे, पीताम्बर चौधरी एवं नगर सैनिक मनीष कश्यप संजय नेताम महिला नगर सैनिक हेमबाई साहु तथा गोवर्धन सिन्हा का विशेष व सराहनीय योगदान रहा।