राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस एवं चार्टर्ड एकाउटेंट दिवस पर कैट ने शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउटेंट का सम्मान किया

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस एवं चार्टर्ड एकाउटेंट दिवस पर कैट ने शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउटेंट का सम्मान किया

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी, प्रदेश एक्सक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस एवं चार्टर्ड एकाउटेंट दिवस पर कैट ने शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउटेंट का कैट के प्रदेश कार्यालय में सम्मान किया गया।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी ने बताया कि आज राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस एवं चार्टर्ड एकाउटेंट दिवस पर कैट ने शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउटेंट का कैट के प्रदेश कार्यालय में सम्मान किया गया। उन्होंने आगे कहा कि हर साल 1 जुलाई को पूरे देश में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है. यह दिन 1 जुलाई को जन्मे डॉक्टर बी.सी. राय के जन्मदिन को उनके सम्मान शुरू की गई थी। डॉक्टर राय बंगाल के मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित थे। यह सम्मान उन डॉक्टरों के समर्पण, निष्ठा और सेवा को सम्मान देने का अवसर है, जो दिन-रात लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं। हमारे डॉक्टरों ने अपने कौशल और परिश्रम से एक अलग पहचान बनाई है. उनकी करुणा की भावना भी उतनी ही सराहनीय है. वे वास्तव में स्वास्थ्य के रक्षक और मानवता के स्तंभ हैं।

पारवानी ने आगे कहा कि हम आज 76वां “चार्टर्ड एकाउटेंट दिवस मना रहे है। आई सीएआई राजकोषित नीति को आकार देने और सही लेंखाकन प्रथाओ को बढावा देने वाला एक विश्व पर मान्यता प्राप्त संस्था हैं। चार्टर्ड एकाउटेंट दिवस पर सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को बधाई। इस समुदाय ने भारत की प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। मैं सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का आह्वान करता हूं कि वे उत्कृष्टता पर फोकस करें, ताकि भारतीय फर्में दुनिया की बेहतरीन फर्मों में शुमार की जा सकें।”

इसी कडी में आज राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस एवं चार्टर्ड एकाउटेंट दिवस पर कैट ने शहर प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं चार्टर्ड एकाउटेंट का सम्मान किया गया जो निम्नानुसार है :- डॉ. अजय कुमार बेहरा, पल्मोनरी, क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग एम्स, रायपुर , डॉ. अनिमेष चौधरी, नारायणा अस्पताल रायपुर में मेडिसिन विभाग में कंसल्टेंट, डॉ. देवेंद्र नाइक, श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में चिकित्सा निदेशक और वरिष्ठ सलाहकार, डॉ. पंकज आर. धबलिया ,वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन एवं एचओडी और निदेशक, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर ,डॉ. प्रीतम अग्रवाल, श्री नारायण अस्पताल देवेंद्र नगर रायपुर में वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन, डॉ.सुनील धर्माणी, एमएमआई नारायण अस्पताल, रायपुर में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. जूली दोशी त्रिपाठी , “शेष वेलनेस सेंटर“, टैगोर नगर, रायपुर में निदेशक है। 
कैट ने सी.ए. मुकेश मोटवानी , सी.ए. विकास गोलछा, . सी.ए. प्रवीण खण्डेलवाल, सी.ए. श्याम गटट्ानी, सी.ए. शुभम् मंधान।

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस एवं चार्टर्ड एकाउटेंट दिवस पर डॉक्टरो एवं चार्टर्ड एकाउटेंट के सम्मान में कैट, युवा कैट, महिला कैट एवं ट्रांसर्पोट कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, जयराम कुकरेजा,  अवनीत सिंह, विजय पटेल, राम मंधान, शंकर बजाज, नरेश गंगवानी, नागेन्द्र तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, महेन्द्र बागरोडिया, मोहन वर्ल्यानी, श्रीमती मधु अरोरा, श्रीमती पिंकी अग्रवाल, श्रीमती प्ररेणा भटट्,  विक्रांत राठौर, दीपक विधानी, मनीष सोनी, सुशील लालवानी, रतनदीप सिंह, रोहित पटेल, रौनक पटेल, गोल्डी जैन, बी.एस. परिहार, जयेश पटेल, आशीष पटेल, अमरीक सिंह चहल।