जानिए कौन हैं गुंजन सोनी? जो बनी YouTube India की नई बॉस, संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी
Gunjan Soni new boss of YouTube India

नई दिल्ली। यूट्यूब ने गुंजन सोनी को इंडियन मार्केट के लिए नया कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। गुंजन इससे पहले ज़लोरा ग्रुप की सीईओ रह चुकी हैं। यह नियुक्ति यूट्यूब के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि भारत उसका सबसे बड़ा यूज़र बेस वाला बाजार है। गुंजन की यह नियुक्ति तब हुई है जब यूट्यूब इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक ईशान चटर्जी ने कंपनी छोड़कर जियोस्टार में नई भूमिका संभाली थी। गुंजन अब भारत में बड़ी टेक कंपनियों में नेतृत्व कर रहीं महिला अधिकारियों की बढ़ती सूची में शामिल हो गई हैं।
कौन हैं गुंजन सोनी :
गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2024 में प्रीति लोबाना को गूगल इंडिया का कंट्री मैनेजर और उपाध्यक्ष बनाया गया था, जबकि संध्या देवनाथन मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रही हैं। यूट्यूब इंडिया की नई कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर बनने से पहले, गुंजन सोनी ने सिंगापुर में ऑनलाइन फैशन ई-कॉमर्स कंपनी ज़लोरा ग्रुप की सीईओ के रूप में छह साल तक काम किया। कंपनी के मुताबिक, अपने कार्यकाल के दौरान सोनी ने जलोरा में कई नई श्रेणियां और बिजनेस मॉडल शुरू किए, साथ ही निजीकरण और लॉयल्टी प्रोग्राम्स के जरिए यूज़र्स का अनुभव भी बेहतर किया।