केशकाल घाट का काम हुआ पूरा, कल तीन जनवरी से शुरू करने के संकेत

केशकाल घाट का काम हुआ पूरा, कल तीन जनवरी से शुरू करने के संकेत

 जारी हुआ ड्रोन वीडियो-फोटो

केशकाल (चैनल इंडिया)। छत्तीसगढ़ में बस्तर का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले केशकाल घाट का कायाकल्प का काम लगभग पूरा हो चुका है, 3 दिसंबर को सभी वाहनों की आवाजाही के लिए केशकाल घाट को खोलने की प्रशासन की अवधि पर खुलना तय माना जा रहा है। 
 केशकाल घाट के कायाकल्प के बाद 12 मोड़ पर चमचमाती सडक़ बन गई है। साथ ही सडक़ किनारे रिटर्निंग वॉल पर बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, बस्तर की संस्कृति, बस्तर के वन्य जीवों की खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है। रायपुर से बस्तर प्रवेश करते ही लोगों को इस पेंटिंग के माध्यम से सारी जानकारी मिल पाएगी। अलग-अलग विषय पर बनी पेंटिंग आकर्षण का केंद्र है। केशकाल घाट के कायाकल्प के बाद नवकलेवर में केशकाल घाट का ड्रोन वीडियो-फोटो देखने को मिला है।