आईजी और एसएसपी रायपुर ने ली अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक,क्राइम कंट्रोल करने पर जोर

आईजी और एसएसपी रायपुर ने ली अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक,क्राइम कंट्रोल करने पर जोर

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। 

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा वर्षान्त के मद्देनजर लंबित अपराध, मर्ग एवं गुम इंसान के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के साथ ही लंबे समय से लंबित शिकायत पत्रों का भी जल्द से जल्द निराकरण करने कहा गया। नशा पर फोकस करते हुए किसी भी स्थिति में किसी प्रकार का कोई भी नशा बिक्री नहीं होने तथा नशे से जुड़े आरोपियों की पतासाजी कर तह तक जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

यातायात व्यवस्था को सुगम व सुदृढ़ बनाते हुए और भी व्यवस्थित करने, जेल से रिहा होने वाले बदमाशों एवं अपराधियों के पूर्व रिकार्ड देखकर कार्यवाही करने, उभरते बदमाशों की नियमित चेकिंग करने के साथ ही समय- समय पर थाना में हाजिर कर कड़ी समझाईश देने के निर्देश दिए गए। 

वर्तमान समय में कृषकों द्वारा धान बिक्री कर रकम को बैंक से निकालकर ले जाने के दौरान आरोपियों द्वारा कृषकों को अपना निशाना बनाकर उनके साथ लूट,चोरी एवं उठाईगिरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। कृषकों के साथ किसी प्रकार की अपराधिक घटना घटित न हो इस के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। 

प्रभावी विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने के साथ ही आगामी नव वर्ष के मद्देनजर क्लब, बार एवं अन्य संस्थानों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान अनैतिक कार्य को रोकने व समय सीमा का विशेष ध्यान रखने तथा उपद्रवी एवं शरारती तत्वों पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन पर बेहतर कार्य कर शांति पूर्ण तरीके से व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन को संपादित करने के भी निर्देश दिए गए।