बस्तर एसपी ने पुलिस लाइन जगदलपुर का किया निरीक्षण, कानून व्यवस्था के दिए टिप्स

बस्तर एसपी ने पुलिस लाइन जगदलपुर का किया निरीक्षण, कानून व्यवस्था के दिए टिप्स

जगदलपुर। बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन जगदलपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान आयोजित निरीक्षण परेड में पुलिस अधीक्षक को रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात् पुलिस लाइन में दरबार का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ज़िले के सभी कर्मचारियों के समस्याओं को सुना गया तथा निराकरण संबंधित आवश्यक निर्देश दिये । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस लाइन के सभी शाखाओं -स्टोर शाखा, आर्मरी शाखा,पुलिस पेट्रोल पम्प, पुलिस जिम ,वेलफेयर शाखा ,उपकरण शाखा, कैश शाखा,वाहन शाखा का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी शाखाओं के प्रभारियों को रिकॉर्ड एवं सभी संसाधन दुरुस्त रखने संबंधित निर्देश दिये गये।

साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस लाइन परिसर एवं बैरको का भी भ्रमण एवं निरीक्षण कर, परिसर में साफ़ सफ़ाई रखने के संबंध में हिदायत दिया गया। निरीक्षण परेड में पुलिस अधीक्षक के अलावा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, उप पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, उपपुलिस अधीक्षक अपूर्वा क्षत्रिय , उपपुलिस अधीक्षक दीपमाला कुर्रे,  उपपुलिस अधीक्षक भार सिंह मंडावी, उपपुलिस अधीक्षक संतोष जैन, उपपुलिस अधीक्षक शुशांता लकड़ा तथा ज़िले से लगभग 200 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।