एबीसी स्कूल सारागांव में मकर संक्रांति से निशुल्क प्रवेश प्रारंभ
बसंत पंचमी तक छात्रों को दिया जाएगा निशुल्क का प्रवेश
मकर संक्रांति पर काइट फेस्टिवल और आनंद मेला का आयोजन
रायपुर। “शिक्षा, संस्कार एवं अनुशासन के सिद्धांतों पर सारागांव स्थित एबीसी पब्लिक स्कूल निरंतर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहा है।” इसी कड़ी में लगातार 10 वर्षों से मकर संक्रांति के अवसर पर स्कूल में छात्रों को निशुल्क प्रवेश की शुरुआत की जाती है,जो बसंत पंचमी तक होती है। साथ ही इस शुभ अवसर पर काइट फेस्टिवल, छात्रों के लिए आनंद मेला एवं पेरेंट्स के लिए खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के पदाधिकारियों,शिक्षक सहित समस्त स्टाफ एवं छात्रों व उनके पेरेंट्स में उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमचंद चंद्राकर पूर्व सरपंच चटौद,अर्पणा चंद्राकर,ईश कुमार साहू जरौदा, स्कूल के सीईओ विभीषण वर्मा, चेयरपर्सन अनीता वर्मा, प्राचार्य धर्मेंद्र प्रताप सिंह, समन्वयक मोहनलाल वर्मा की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों ने बच्चों के द्वारा आयोजित आनंद मेले की तारीफ की और छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
10 वर्षों से लगातार यह आयोजन किया जा रहा है। इस दिन विद्यालय के एडमिशन की शुरुआत निशुल्क होती है, जो बसंत पंचमी तक चलती है। मकर संक्रांति के अवसर पर काइट फेस्टिवल एवं मेला का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन छात्रों के पेरेंट्स के लिए किया गया। सभी पेरेंट्स ने बढ़ चढ़कर सहभागिता दी। पेरेंट्स के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया तत्काल जवाब देने पर पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान सभी पेरेंट्स और आसपास से पहुंचे गांववासियों के मध्य स्कूल की बेहतर शिक्षा व गतिविधियों की चर्चा होती रही। सभी ने खूब तारीफ की। विशेषकर कक्षा दसवीं में 96 प्रतिशत से टॉप करने वाली छात्र रितिका धीवर की सभी ने काफी तारीफ की।
आनंद मेले में कक्षा तीसरी से दसवीं तक के छात्रों ने विभिन्न व्यंजनों का स्टाल लगाया। छात्रों के स्टाल में पहुंचकर सभी अतिथियों,शिक्षकों, स्टाफ एवं आसपास के गांववासियों ने व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इसके एवरेज में छात्रों को सभी ने निर्धारित शुल्क प्रदान किया। इससे छात्रों में व्यापार की समझ बढ़ी। साथ ही उनके व्यंजन की बिक्री होने पर उत्साह साफ दिखाई दिया।
सेल्फी जोन में पेरेंट्स और छात्रों ने खूब सेल्फी ली। बच्चों ने झूला का आनंद लिया। इस अवसर पर वार्षिक उत्सव की घोषणा की गई। 31 जनवरी को प्रति वर्ष अनुसार वार्षिक उत्सव "उड़ान" का आयोजन होगा। कक्षा नर्सरी से लेकर दसवीं तक के छात्र हिस्सा लेंगे। वार्षिक उत्सव में नर्सरी से दसवीं तक के एकेडमिक टॉपर छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।

admin 









