'ऊर्जावान छत्तीसगढ़' कॉफी टेबल बुक का विमोचन

'ऊर्जावान छत्तीसगढ़' कॉफी टेबल बुक का विमोचन

रायपुर। नवीन विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री कार्यालय में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा प्रकाशित विशेष कॉफी टेबल बुक ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ का विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रजत महोत्सव के अवसर पर इस पुस्तक का अनावरण किया। यह कॉफी टेबल बुक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के बाद ऊर्जा क्षेत्र में हुई 25 वर्षों की उपलब्धियों, विकास और परिवर्तन की विस्तृत झलक प्रस्तुत करती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर सहित वरिष्ठ अधिकारी जेएस नेताम, संजीव सिंह और आशुतोष जायसवाल उपस्थित रहे।