विकास की रोशनी से जगमगाया शीतल विहार, पुरंदर मिश्रा व मिनल चौबे ने किया भूमिपूजन
जनहित के नायक पुरंदर मिश्रा, विकास की नींव रखकर बदली कॉलोनी की तस्वीर
शीतल विहार में विकास की खुशबू, भूमिपूजन के साथ बदलेगी तस्वीर
रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर सेक्टर–02 स्थित शीतल विहार कॉलोनी में आज सी.सी. रोड, नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं महापौर मिनल चौबे के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला।
यह विकास कार्य कॉलोनी के नागरिकों को बेहतर और सुरक्षित आवागमन सुविधा, सुव्यवस्थित जल निकासी व्यवस्था तथा स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। लंबे समय से चली आ रही सड़क और जलभराव की समस्या के समाधान से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्य लगातार जारी रहेंगे।
महापौर मिनल चौबे ने कहा कि शहर के हर वार्ड और हर कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार नगर निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित होगी।
इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कृतिका जैन, सभापति सूर्यकांत राठौर, महेंद्र खोडियार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। अंत में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों को इस विकास कार्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए सहयोग की अपील की।

admin 









