रायपुर: शराब दुकान से 5 कर्मचारियों का 'लाइव' किडनैप, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दिया अंजाम
रायपुर/तिल्दा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहाँ एक शराब दुकान में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में 5 कर्मचारियों का अपहरण कर लिया। इस घटना का एक 'लाइव' वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश सफेद रंग की स्कॉर्पियो में कर्मचारियों को जबरन बैठाकर ले जाते दिख रहे हैं।
फिल्मी स्टाइल में हुई वारदात
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम की है जब तिल्दा स्थित अंग्रेजी और देशी शराब दुकान में कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद स्कॉर्पियो दुकान के सामने आकर रुकी, जिससे कुछ हथियारबंद बदमाश नीचे उतरे। बदमाशों ने दुकान के भीतर घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी की। इसके बाद वे 5 कर्मचारियों को घसीटते हुए वाहन की ओर ले गए।
एक कर्मचारी ने कूदकर बचाई जान, 4 अब भी लापता
अपहरण की इस वारदात के दौरान एक कर्मचारी ने साहस दिखाते हुए चलती गाड़ी से या मौके पर किसी तरह बदमाशों के चंगुल से खुद को छुड़ा लिया और भागने में सफल रहा। हालांकि, अन्य 4 कर्मचारियों को बदमाश अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे। घटना के बाद से ही इन चारों कर्मचारियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे उनके परिजनों में भारी आक्रोश और चिंता व्याप्त है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही तिल्दा पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है:
-
FIR दर्ज: अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है।
-
घेराबंदी: जिले के सभी नाकों और संभावित मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है।
-
विशेष टीमें: लापता कर्मचारियों की तलाश और आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

admin 









