Raipur Crime : गुप्त चैम्बर में महिला ने छिपा रखा था लाखों का नशे का माल,पुलिस ने दबिश देकर तस्कर को किया गिरफ्तार
ऑपरेशन निश्चय के तहत 41 लाख की मादक सामग्री जब्त, महिला तस्कर गिरफ्तार
रायपुर ग्रामीण)। रायपुर पुलिस (ग्रामीण) द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के अंतर्गत थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से गांजा, प्रतिबंधित टेबलेट, नकदी सहित करीब 41.75 लाख रुपए की सामग्री जब्त की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला के पास से 73 किलोग्राम गांजा, 790 नग प्रतिबंधित नाइट्रोसन टेबलेट, तीन बटनदार चाकू, 1.87 लाख रुपए नकद, छह मोबाइल फोन और एक टैब बरामद किया गया है।
पुलिस ने महिला आरोपी के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 41/26 के तहत धारा 20(बी), 22(सी) एनडीपीएस एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
*गुप्त चैम्बर में छिपा रखा था नशे का सामान*
28 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक-22, सासाहोली स्थित अटल निवास में एक महिला अपने घर से मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित टेबलेट की बिक्री कर रही है।
सूचना की पुष्टि के बाद नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेंद्र चतुर्वेदी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।
तलाशी के दौरान मकान के भीतर बने विशेष गुप्त चैम्बर से गांजा, टेबलेट, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पूछताछ में महिला ने अपना नाम मधु मिश्रा बताया और मादक पदार्थों की बिक्री में संलिप्तता स्वीकार की।
*बदलते अपराध पैटर्न पर पुलिस की सख्त नजर*
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज (ग्रामीण) अमरेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण) श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय के कारण नशा तस्करों द्वारा लगातार नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा इंटेलिजेंस आधारित कार्रवाई और सूक्ष्म निगरानी के माध्यम से लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तार आरोपी*
मधु मिश्रा (30), पति परस मिश्रा, निवासी वार्ड क्रमांक 22, शमशान घाट के पास, अटल निवास, सासाहोली, थाना तिल्दा नेवरा, रायपुर (ग्रामीण)।

admin 









