ऑपरेशन निश्चय : रायपुर में दुर्ग के दो युवक गिरफ्तार,गांजा बेचने की फिराक में चढ़े पुलिस के हत्थे

ऑपरेशन निश्चय :  रायपुर में दुर्ग के दो युवक गिरफ्तार,गांजा बेचने की फिराक में चढ़े पुलिस के हत्थे

रायपुर। नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। डी.डी. नगर थाना पुलिस ने सरोना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 3 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ दुर्ग जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 15 जनवरी को डी.डी. नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सरोना स्थित श्मशान घाट के पास नदी किनारे दो व्यक्ति गांजा लेकर बिक्री की फिराक में बैठे हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी डी.डी. नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शुभांसु मिरचे और यादवेन्द्र यादव उर्फ बिट्टु, दोनों निवासी जिला दुर्ग बताया। तलाशी के दौरान उनके बैग से गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 3.5 किलो गांजा जब्त किया। इस संबंध में थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 35/2026 के तहत धारा 20बी एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस आरोपियों से गांजा सप्लाई के स्रोत और नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।