आबकारी विभाग का आदेश : इस दिन पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी शराब की दुकानें

आबकारी विभाग का आदेश : इस दिन पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी शराब की दुकानें

रायपुर: आगामी 26 जनवरी, 2026 (सोमवार) को गणतंत्र दिवस के गौरवमयी अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में 'शुष्क दिवस' (Dry Day) घोषित किया है। आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस दिन प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी शराब की दुकानें और बार पूरी तरह बंद रहेंगे।

आदेश की मुख्य बातें:

  • संपूर्ण बंदी: छत्तीसगढ़ आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार, राज्य की सभी देशी, विदेशी और कंपोजिट शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

  • क्लब और बार भी बंद: आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पर्यटन बार (FL-3), व्यावसायिक क्लब (FL-4) और सभी अहाते भी 26 जनवरी को संचालित नहीं किए जा सकेंगे।

  • कड़ी कार्रवाई की चेतावनी: यदि कोई दुकान खुली पाई जाती है या अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है, तो संबंधित संचालक का लाइसेंस तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ऐतिहासिक महत्व:

26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसके सम्मान में हर साल देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने के लिए इस दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाता है। जिला प्रशासन ने सभी अनुज्ञापत्रधारकों (License holders) को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।