RADA Auto Expo 2026 : ओपनिंग सेरेमनी में छा गया चैनल इंडिया

RADA Auto Expo 2026

RADA Auto Expo 2026 : ओपनिंग सेरेमनी में छा गया चैनल इंडिया
ऑटो एक्सपो में मुख्यमंत्री ने लॉन्च किए दो वाहन
रायपुर (चैनल इंडिया)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राडा ऑटो एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर एक्सपो में लगे विभिन्न कंपनियों के वाहनों के स्टालों का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने दो वाहनों महिन्द्रा कंपनी की कार 7 एक्सओ और यामाहा की बाइक एक्सएसआर 155 की लॉन्चिंग की।  

आयोजन में स्वागत भाषण राडा के अध्यक्ष के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भसीन ने दिया। उन्होंने कहा कि राडा ऑटो एक्सपो 2026 के लिए राज्य सरकार ने रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी है। इसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। इससे बिक्री बढ़ेगी और राजस्व का भी लाभ होगा। इस मौके पर एफएडीए के नेशनल चेयरमैन रिसर्च एंड एकेडमी मनीषराज सिंघानिया ने संबोधन में कहा कि राडा एक्सपो में रोड टैक्स में छूट से इस बार बिक्री का नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है। 

कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन अमर पारवानी ने मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों स्वागत करते हुए राज्य सरकार का राडा एक्सपो के लिए 50 प्रतिशत रोड टैक्स में छूट दिए जाने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऑटो एक्सपो-2026 के अंतर्गत सभी नागरिकों को अपने गृह जिले में ही वाहन पंजीयन कराने की सुविधा दी जा रही है। इससे वाहन बिक्री 50 हजार पहुंचने की संभावना है।

2000 वाहनों की डिलिवरी 
राडा के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग द्वारा ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ में ऑटो एक्सपो ग्राउंड से खरीदी गई हर गाड़ी पर आरटीओ. टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इससे ग्राहकों में जबर्दस्त उत्साह है और विधिवत उद्घाटन के दिन 2000 वाहनों की डिलीवरी हुई।   

ओपनिंग सेरेमनी में छा गया चैनल इंडिया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंचासीन अतिथियों, राडा और फाडा के पदाधिकारियों एवं डीलर्स ने चैनल इंडिया के राडा एक्सपो 2026 विशेषांक को जमकर सराहा। राडा ऑटो एक्सपो 2026 की भव्य ओपनिंग सेरेमनी में उस समय खास आकर्षण देखने को मिला,जब चैनल इंडिया का राडा एक्सपो 2026 विशेषांक सभी की निगाहों का केंद्र बन गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विशेषांक को न केवल बड़ी रुचि से देखा और पढा बल्कि प्रशंसा भी की। परिवहन मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया,राडा एवं फाडा के पदाधिकारियों ने भी चैनल इंडिया की सराहना करते हुए इसे ऑटो इंडस्ट्री की आवाज़ बताया। डीलर्स का कहना था कि यह विशेषांक न केवल जानकारीपूर्ण है बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर की ओर सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। राडा ऑटो एक्सपो 2026 की ओपनिंग सेरेमनी में चैनल इंडिया ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और खूब तारीफ  बटोरी।  

राडा पदाधिकारियों ने किया विमोचन
एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर चैनल इंडिया के द्वारा प्रकाशित राडा ऑटो एक्सपो 2026" के विशेषांक का विमोचन रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) एवं फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इसके पश्चात विशेषांक की प्रतियां मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंचासीन अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित डीलर्स एवं अतिथियों के हाथों में जैसे ही पहुंची, सभी ने बड़ी ही रुचि से पढा। इस विशेषांक में प्रकाशित राडा ऑटो एक्सपो की पिछली उपलब्धियों और ग्रोथ स्टोरी ने सभी को प्रभावित किया। 

समारोह में रहे मौजूद 
समारोह में राज्य के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी एस. प्रकाश समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस मौके पर राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया, कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन और राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी अमर पारवानी, फाडा के रिसर्च एंड एकेडमी के नेशनल चेयरमैन मनीषराज सिंघानिया, फाडा के पूर्व स्टेट चेयरमैन अनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, शशांक शाह, फाडा के स्टेट चेयरमैन विवेक गर्ग समेत डीलर्स और राडा के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।