'TOXIC' के टीजर पर बवाल: एक्टर यश की बढ़ सकती हैं मुश्किलें; अश्लीलता के आरोप में सेंसर बोर्ड से शिकायत
मुंबई/बेंगलुरु। KGF स्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) रिलीज से पहले ही विवादों के भंवर में फंस गई है। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही अपनी सामग्री (Content) को लेकर कानूनी और सामाजिक विरोध का सामना कर रहा है। टीजर में दिखाए गए कुछ दृश्यों को 'नैतिक रूप से आपत्तिजनक' बताते हुए अब इसे हटाने की मांग तेज हो गई है।
क्या है विवाद की मुख्य वजह?
फिल्म के टीजर में यश और एक महिला कलाकार के बीच कुछ इंटिमेट (Intimate) और बोल्ड सीन दिखाए गए हैं। इन दृश्यों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया है। आलोचकों का कहना है कि टीजर में महिलाओं को 'वस्तु' (Objectify) की तरह पेश किया गया है, जो समाज में गलत संदेश देता है।
सेंसर बोर्ड (CBFC) में पहुंची शिकायत
सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने इस मामले को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में निम्नलिखित मांगें रखी हैं:
-
समीक्षा की मांग: उन्होंने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी से टीजर की दोबारा समीक्षा करने का आग्रह किया है।
-
टीजर हटाने की मांग: शिकायत में कहा गया है कि टीजर में दिखाए गए दृश्य अश्लील और कामुक हैं, इसलिए इसके सर्कुलेशन पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए।
-
लीगल एक्शन: उन्होंने फिल्म के निर्देशक गीतू मोहनदास, निर्माताओं और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
आम आदमी पार्टी (AAP) का विरोध
विवाद में अब राजनीतिक मोड़ भी आ गया है। आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने राज्य सरकार और सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर 'टॉक्सिक' के टीजर को सभी प्लेटफार्मों से हटाने का निर्देश देने की मांग की है।
फैंस और मेकर्स की प्रतिक्रिया
जहाँ एक तरफ विवाद बढ़ रहा है, वहीं यश के फैंस टीजर में उनके स्वैग और दमदार एक्शन को देखकर उत्साहित हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
फिल्म की रिलीज डेट
गीतू मोहनदास के निर्देशन में बन रही यह मेगा-बजट फिल्म 19 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। लेकिन मौजूदा विवाद को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म को रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड की कड़ी कैंची का सामना करना पड़ सकता है।

admin 









