रायपुर (चैनल इंडिया)। प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में नए साल का पहला और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल जल्द देखने को मिल सकता है। प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि 2026 का यह पहला प्रशासनिक फेरबदल काफी बड़ा होगा, जिसमें कलेक्टर से लेकर सचिव स्तर तक के 20 से ज्यादा अधिकारी शामिल हो सकते हैं। आईएएस की जंबो ट्रांसफर लिस्ट आज-कल में किसी भी दिन जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक यह फेरबदल कई वजहों से जरूरी हो गया है। कुछ कलेक्टर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं, वहीं कई जिलों में कलेक्टर लंबे समय से जमे हुए हैं। ऐसे में सरकार एक साथ कई जिलों और विभागों में बदलाव करने की तैयारी में है। बलौदाबाजार के कलेक्टर दीपक सोनी को केंद्र सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में निदेशक बनाया गया है। भारत सरकार ने उनकी रिलीविंग के लिए राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भी भेज दिया है। ऐसे में दीपक सोनी के रिलीव होने से पहले ही बलौदाबाजार को नया कलेक्टर मिलने की पूरी संभावना है। इसी तरह जगदलपुर के कलेक्टर हरिष एस. भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। उन्हें उद्योग विभाग में उप सचिव बनाया गया है। दोनों अहम जिलों में एक साथ नए कलेक्टरों की नियुक्ति तय मानी जा रही है।
सचिव स्तर पर भी बड़ा फेरबदल तय है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ‘माय यंग भारत’ की पहली नियमित सीईओ के रूप में पदभार संभालेंगी। ऐसे में उनके पास रहे समग्र शिक्षा और पाठ्यपुस्तक निगम जैसे महत्वपूर्ण विभागों में नई व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय प्रशासन समेत कई अहम विभागों में सचिव बदले जा सकते हैं। चर्चा है कि शहला निगार को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ के भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अटकलें तेज हैं।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि जगदलपुर और बलौदाबाजार के अलावा उन जिलों के कलेक्टरों की भी लिस्ट आ सकती है, जहां दो साल या उससे ज्यादा समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसे रूटीन ट्रांसफर के तौर पर देखा जा रहा है। अगर सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी हो जाती हैं, तो बहुप्रतीक्षित आईएएस तबादला सूची किसी भी दिन जारी हो सकती है।
चार अफसरों के प्रभार बदले
छत्तीसगढ़ शासन ने 2010 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर मिड करियर ट्रेनिंग पूरी कर चुके अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। आदेश के अनुसार शारंग मिश्र को आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के साथ-साथ नवीन आदिम जाति विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं सुबोध सिंह राठौर को छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध संचालक और आबकारी आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा राकेश कुमार शर्मा को सचिव, गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। धर्मेश कुमार साहू को सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नियुक्त किया गया है।