मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल करेंगे ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ का भव्य उद्घाटन,1000 वाहनों की होगी डिलीवरी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल करेंगे ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ का भव्य उद्घाटन,1000 वाहनों की होगी डिलीवरी

उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों की रहेगी मौजूदगी,शाम 7 बजे से होगा भव्य उद्घाटन समारोह

रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट और कंपनियों के ऑफर से ग्राहकों में भारी उत्साह

रायपुर। राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में रायपुर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ का भव्य उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 जनवरी की शाम 7 बजे करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्तमंत्री ओपी चौधरी और परिवहन मंत्री केदार कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। साथ ही राज्य के कई अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भी इस समारोह में मौजूदगी रहेगी। छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग द्वारा ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ में ऑटो एक्सपो ग्राउंड से खरीदी गई हर गाड़ी पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इससे ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह है और विधिवत उद्घाटन के दिन 1000 वाहनों की डिलीवरी की संभावना है। 

*50 प्रतिशत रोड टैक्स छूट को लेकर जबरदस्त उत्साह*

राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया और राडा वरिष्ठ पदाधिकारी अमर पारवानी,मनीष राज सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, शशांक शाह, फाडा के स्टेट चेयरमैन विवेक गर्ग ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जा रही रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट से ग्राहकों में जबर्दस्त उत्साह है। वाहनों के शो-रूम में पहुंचकर ग्राहकों ने भारी बुकिंग कराई है। इनकी डिलीवरी विधिवत उद्घाटन के साथ की जाएगी। 

*खास आकर्षण : 4 वाहनों की लॉन्चिंग*

राडा ऑटो एक्सपो 2026 में 21 जनवरी को 4 वाहनों की  लॉन्चिंग होगी। इनमें महिन्द्रा कंपनी की कार 7 एक्सओ, यामाहा की बाइक एक्सएसआर 155, टाटा कंपनी की कार सिएरा, मारुति सुजुकी कंपनी की कार विक्टोरिस की लॉन्चिंग होगी।

पैसेंजर ही नहीं कमर्शियल व्हीकल भी एक्सपो में

राडा के पदाधिकारियों ने बताया कि बाइक, कार, बस समेत पैसेंजर व्हीकल ही नहीं राडा एक्सपो 2026 में कमर्शियल व्हीकल भी प्रदर्शित किए गए हैं। एक्सपो में देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों के सभी मॉडल, इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) की श्रृंखला भी पेश की गई है। ग्राहक वाहनों की टेस्ट ड्राइव भी कर सकते हैं। 

मौके पर ही वाहनों का हो रहा है पंजीयन

राडा एक्सपो स्थल पर परिवहन विभाग का स्टॉल भी लगाया गया है। यहां पर पंजीकृत होकर निकलने वाले वाहनों पर आरटीओ टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिल रही है। एक्सपो में खरीदी जा रही वाहनों पर नि:शुल्क एचएसआरपी लगाकर दी जा रही है।

पहला ऑटो एक्सपो, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के ग्राहकों को लाभ

यह प्रदेश का पहला ऑटो एक्सपो है, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के ग्राहकों को लाभ मिल रहा है। ऑटो एक्सपो-2026 के अंतर्गत सभी नागरिकों को अपने गृह जिले में ही वाहन पंजीयन कराने की सुविधा दी जा रही है। यानी खरीदे गए वाहन पर अपने गृह जिले के परिवहन कार्यालय का पंजीयन चिन्ह (आरटीओ कोड) प्राप्त किया जा सकेगा।  दूरस्थ क्षेत्रों के डीलर्स भी इस ऑटो एक्सपो में भाग ले रहे हैं।

फाइनेंस और इंश्योरेंस की सुविधा भी

रायपुर ऑटो एक्सपो में छत्तीसगढ़ की जनता को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के वाहन मॉडल एवं नवीनतम तकनीक से युक्त नए मॉडलों को देखने, परखने और चुनने का अवसर ही नहीं मिल रहा बल्कि रायपुर ऑटो एक्सपो-2026 में देश के विभिन्न फाइनेंसर एवं बैंक न्यूनतम दरों पर वाहन ऋण उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं इंश्योरेंस कंपनियां न्यूनतम दरों पर वाहन बीमा की सुविधा प्रदान कर रही हैं।