गांजा के साथ आरोपी मोहन सिंग कोशले गिरफ्तार, गांजे का सिंडीकेट चलाने वाला खपरी निवासी मुख्य आरोपी फरार

खरोरा से रोहित वर्मा की रिपोर्ट
खरोरा। दिनांक 20.05.25 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम छडिया में एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसके पश्चात एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करते हुये व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोहन सिंग कोशले उर्फ राकेश निवासी ग्राम छडिया खरोरा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर आरोपी मोहन सिंग कोशले उर्फ राकेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 27.894 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 4,18,410/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 308/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी - मोहन सिंग कोशले उर्फ राकेश पिता चौनदास कोशले उम्र 40 साल साकिन छड़िया थाना खरोरा जिला रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी खरोरा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय प्रमुख भूमिका में रहे ।
वहीं आरोपी के परिजन ने बताया कि आरोपी मूलतः खपरी में काम पर जाता है और आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है, दो दिन पूर्व खपरी के ही किसी व्यक्ति ने उसे गांजा की बोरी( बिना जानकारी के की उसमें क्या है )घर पर रखने को दी और उसके लिए उसे कुछ रूपए भी दिए ,पैसों के लालच में उसने वह बोरी अपने घर पर रख ली जिसे वह खपरी निवासी दो दिनों में ले जाने वाला था वहीं इसी बीच पुलिस ने इसे पकड़ कार्यवाही भी कर दी। वहीं पुलिस द्वारा जारी बयान अनुसार वह गांजा सिंडीकेट के मुख्य सरगना की तलाश में है।