समग्र शिक्षा के आयुक्त का भी प्रभार
आकाश छिकारा बस्तर कलेक्टर
रायपुर (चैनल इंडिया)। राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार 2009 बैच की आईएएस अधिकारी किरण कौशल को समग्र शिक्षा के आयुक्त के पद पर पदस्थ किया है। इसके साथ ही उन्हें प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
किरण कौशल छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला छत्तीसगढिय़ा आईएएस हैं। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वो छत्तीसगढ़ की पहली मूल निवासी महिला है जो आईएएस के लिए चुनी गईं। उन्होंने यूपीएससी में हिंदी माध्यम लेकर परीक्षा दिलाते हुए पूरे देश में तीसरा स्थान व महिला वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। छत्तीसगढ़ राज्य से इसे कोई अब तक तोड़ नहीं सका है। किरण कौशल दो बार पीएससी और दो बार यूपीएससी में चयनित हो चुकी हैं।
2009 बैच की आईएएस किरण कौशल मूलत: छत्तीसगढ़ कैडर की 2009 बैच की अफसर है। वे मूलत: दुर्ग जिले की रहने वाली है। उनका जन्म 3 सितंबर 1980 को हुआ है। उनके पिता का नाम एसपी कौशल है। किरण कौशल के पिता वन विभाग में कार्यरत थे। स्कूलिंग के बाद उन्होंने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से बिकॉम ( कॉमर्स) किया है। यूपीएससी से आईआरएस के लिए भी चयनित हुई थी। चार जिलों की कलेक्टरी कर चुकी किरण कौशल के नाम कई पुरस्कार और अवार्ड हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण को रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। 2017 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश छिकारा बस्तर के कलेक्टर बनाए गए हैं।