औषधि सुरक्षा पर सख्त कार्रवाई दंतेवाड़ा जिले में औचक निरीक्षण

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में औषधि सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल के तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर कुणाल दुदावत की निगरानी में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस संबंध में सहायक औषधि नियंत्रक एवं औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने नकुलनार, बचेली, दंतेवाड़ा और गीदम क्षेत्रों के कुल 15 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि चार मेडिकल स्टोर्स, जिनमें कर्मा मेडिकल स्टोर (दंतेवाड़ा), हिन्द मेडिकल स्टोर (गीदम), मंडल मेडिकल स्टोर (गीदम) एवं बालाजी मेडिकल स्टोर (दंतेवाड़ा) के नाम शामिल है। वहां सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं थे, जो औषधि सुरक्षा के निर्धारित मानकों का उल्लंघन है। इसके तहत इन प्रतिष्ठानों को तीन दिवस के भीतर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान औषधि कारोबार को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और नियमबद्ध बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है, जिससे जिलेवासियों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण औषधियां उपलब्ध कराई जा सकें। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा यह भी प्रस्तावित किया गया है कि जिले के सभी औषधि विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित करने होंगे। इसका उद्देश्य ड्रग कानून प्रवर्तन के लिए राष्ट्रीय समन्वय तंत्र के तहत नशीली एवं मनः प्रभावी औषधियों के क्रय-विक्रय और भंडारण पर प्रभावी निगरानी स्थापित करना है। साथ ही, विभाग ने यह भी निर्देशित किया है कि बिना वैध चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी प्रकार की नियंत्रित औषधियों का विक्रय न किया जाए। इसके उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।