शहर की बाल लेखिका शांभवी तिवारी की प्रथम कृति का हुआ विमोचन
कविता मुझे इंसान बनाती है: शांभवी
वक्ता मंच की काव्य स्पर्धा में मो. हुसैन प्रथम रहे
रायपुर l प्रदेश की अग्रणी सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच के तत्वाधान में आज शहर की बाल लेखिका शांभवी तिवारी के प्रथम कविता संग्रह " व्हेयर द हार्ट लर्न्स टू राईज" का विमोचन संपन्न हुआ l आयोजन के मुख्य अतिथि संभाग आयुक्त महादेव कावरे थे l भूतपूर्व सैनिक व हाई कोर्ट अधिवक्ता वीरेंद्र शर्मा 'अनुज ' ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की l विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार पं. पी. के. तिवारी व राजकुमार धर द्विवेदी , वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र रायपुरी तथा कर्मचारी नेत्री ज्योति शुक्ला उपस्थित रहे l कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते व संयोजन शुभम साहू द्वारा किया गया l विमोचन के पश्चात बाल लेखिका शांभवी तिवारी ने अपने काव्य संग्रह की 3 कविताओं का पाठ कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया l अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व सम्मान पत्र द्वारा बाल कवयित्री का सम्मान किया गया l

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने कहा कि इस संग्रह की कविताएं बाल मन की सशक्त अभिव्यक्ति है l बच्चों का मन बहुत चंचल और साफ होता है, जिसमें हजारों सपनों को एक पल में जीने की तमन्ना होती है lशांभवी की कविताएं बचपन की उम्र में ही उसकी बौद्धिक क्षमता की परिपक्वता को प्रदर्शित करती है l मात्र 13 वर्ष की आयु में अंग्रेजी भाषा पर उसकी पकड़ व ज्ञान प्रशंसनीय है l शांभवी की कविताएं हमें जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण अपनाने, नैतिक मूल्यों का पालन करने और धैर्य पूर्वक परिस्थितियों का मुकाबला करने प्रेरित करती हैl

इस अवसर पर बाल लेखिका शांभवी ने कहा कि कविता लिखने की प्रेरणा मुझे जीवन के अनुभवों और मन के भीतर उठनेवाले भावों से मिली है l जब शब्दों से बात कहना कठिन हो जाता है, तब वही भाव कविता बनकर स्वयं कलम से उतर आते है l मेरी कविताएं मेरी संवेदनाओं और सच की अभिव्यक्ति है l कविताएं लिखना स्वयं की बातों को दुनिया तक पहुंचाने का जरिया है l मेरे जीवन को सपनों ने हमेशा दिशा दी है l कवि बनने के साथ मेरा दूसरा और बड़ा लक्ष्य भविष्य में आई पी एस बनना है l मैं चाहती हूँ कि मेरी कलम संवेदनशील हो और मेरा कर्तव्य साहस से भरा हो l कविता मुझे इंसान बनाती है और आई पी एस बनने का लक्ष्य मुझे समाज के लिए जिम्मेदार नागरिक बनाता है l विमोचन कार्यक्रम के पश्चात "अमर रहे गणतंत्र हमारा" विषय पर काव्य स्पर्धा संपन्न हुई l इसमें रायपुर व आसपास के 60 कवियों ने शिरकत की l स्पर्धा के निर्णायक वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र रायपुरी थे l स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार मो. हुसैन ( रायपुर), द्वितीय पुरस्कार विजय कोशले ( सारंगढ़) एवं तृतीय पुरस्कार रामचंद्र श्रीवास्तव ( नया रायपुर) को प्राप्त हुआ l कार्यक्रम प्रभारी विवेक बेहरा द्वारा सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया l अंत में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने एवं स्थापित प्रतिभाओं को सम्मानित करने की 3 दशक से जारी वक्ता मंच की परम्परा पर हर्ष व्यक्त किया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने घोषणा की है कि अब से प्रत्येक माह काव्य स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा l जिससे प्रदेश के कवि स्तरीय एवं उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु स्वयं को तैयार कर सके l वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ l

admin 









