यात्रियों की बढ़ी मुसीबत: छत्तीसगढ़ में आज और कल 6 मेमू लोकल ट्रेनें रद्द
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। रेलवे प्रशासन द्वारा बिलासपुर मंडल में ब्रिज मरम्मत कार्य के चलते 17 और 18 जनवरी को दो दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस कार्य के कारण रायगढ़ और कोरबा रूट पर चलने वाली 6 प्रमुख मेमू (MEMU) पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।
क्यों लिया गया ब्लॉक?
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अनुसार, बिलासपुर मंडल के कोटमीसोनार और जयरामनगर सेक्शन के बीच स्थित रेलवे ब्रिज संख्या 12 (किलोमीटर 700/32-701/02) में आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जाना है। संरक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मरम्मत कार्य के लिए विशेष ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द रहने वाली ट्रेनों की सूची
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, निम्नलिखित मेमू ट्रेनें शनिवार और रविवार को पटरी पर नहीं उतरेंगी:
-
ट्रेन नंबर 68737 (रायगढ़-बिलासपुर मेमू): 17 और 18 जनवरी को रद्द।
-
ट्रेन नंबर 68738 (बिलासपुर-रायगढ़ मेमू): 17 और 18 जनवरी को रद्द।
-
ट्रेन नंबर 68735 (रायगढ़-बिलासपुर मेमू): 18 और 19 जनवरी को रद्द।
-
ट्रेन नंबर 68736 (बिलासपुर-रायगढ़ मेमू): 17 और 18 जनवरी को रद्द।
-
ट्रेन नंबर 68731 (कोरबा-बिलासपुर मेमू): 17 और 18 जनवरी को रद्द।
-
ट्रेन नंबर 68732 (बिलासपुर-कोरबा मेमू): 17 और 18 जनवरी को रद्द।
यात्रियों पर असर
इन ट्रेनों के रद्द होने से सबसे ज्यादा असर रोजाना दफ्तर और व्यापार के लिए अप-डाउन करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर के बीच यात्रा करने वाले लोगों को अब बसों या वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके अलावा, इस मार्ग से गुजरने वाली कुछ अन्य ट्रेनों की गति भी इस दौरान धीमी रह सकती है।

admin 









