दिल्ली में लहराया किरंदुल का परचम, डीएवी की रितिका वेट्टी बनी राष्ट्रीय स्वर्ण विजेता
किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट
किरंदुल। डीएवी पब्लिक स्कूल, किरंदुल की होनहार छात्रा रितिका वेट्टी ने राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए लंबी कूद (लॉन्ग जंप) में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने विद्यालय, बल्कि किरंदुल, दंतेवाड़ा और संपूर्ण छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

यह राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता भारत सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हुए। डीएवी पब्लिक स्कूल की इस प्रतियोगिता तक पहुंचने की प्रक्रिया भी अत्यंत चुनौतीपूर्ण रही, जिसमें पहले संभाग स्तरीय, फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीतने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश मिला।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 10 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक दिल्ली में आयोजित हुई, जिसमें देश के 21 राज्यों से 900 से अधिक डीएवी विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच 14 वर्ष आयु वर्ग की लंबी कूद स्पर्धा में रितिका वेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग की 4×400 मीटर रिले दौड़ में भी डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया। इस टीम में लक्ष्मी, लक्षिता, खुशी कुमारी, भूमि ठाकुर एवं दामिनी निमलकर शामिल रहीं।
छात्राओं की इस ऐतिहासिक सफलता में विद्यालय की खेलकूद शिक्षिका तृप्ति प्रसाद का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रेखा सिंह एवं सीना बिनु मैडम ने एस्कॉर्ट टीचर के रूप में बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने विजेता छात्राओं और खेलकूद शिक्षिका को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर, वह भी पेशेवर खिलाड़ियों के बीच स्वर्ण पदक जीतना आसान नहीं होता। यह सफलता बच्चों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह विद्यालय और देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।
इस उपलब्धि से आज पूरा छत्तीसगढ़ गर्व महसूस कर रहा है, और आने वाले समय में इन होनहार खिलाड़ियों से और भी बड़ी सफलताओं की उम्मीद की जा रही है।

admin 









