एक्सपो में 3 हजार से 12 लाख तक की छूट मिलने से 9 दिन में बिक गए 15,600 से ज्यादा वाहन
रायपुर। राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में चल रहे रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के ऑटो एक्सपो-26 में 50 प्रतिशत रोड टैक्स की छूट के साथ ही कंपनियों के ऑफर मिलाकर वाहनों की खरीदी पर 3 हजार रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। इसके चलते एक्सपो में वाहनों की जमकर बिक्री हो रही है। ग्राहकों का उत्साह इतना अधिक है कि 9 दिनों में ही राडा ऑटो एक्सपो में 15,600 से ज्यादा वाहनों की बिक्री हो गई है। एक्सपो में बुधवार को मुख्य अतिथि विधायक सुनील सोनी, छत्तीसगढ़ राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, नितिन काबरा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोटर डीलर बिजनेस और वैभव अग्रवाल बिजनेस हेड, एजेंसी एंड रिटेल ब्रोकिंग थे।

अतिथियों ने कहा - राडा एक्सपो अपने सपनों का वाहन चुनने का अवसर
एक्सपो पहुंचे अतिथियों विधायक सोनी, छत्तीसगढ़ राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राज, काबरा और अग्रवाल का गरिमामय वातावरण में राडा परिवार की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने राडा के एक्सपो की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि राडा ऑटो एक्सपो ऐसा आयोजन है जिसमें ग्राहक शानदार छूट के साथ अपने सपनों का वाहन चुन सकते हैं।

एक्सपो में खरीदी का मिल रहा शानदार अनुभव
राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया, कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन और राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी अमर पारवानी, फाडा के रिसर्च एंड एकेडमी के नेशनल चेयरमैन मनीष राज सिंघानिया, फाडा के पूर्व स्टेट चेयरमैन अनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, शशांक शाह, फाडा के स्टेट चेयरमैन विवेक गर्ग ने बताया कि ग्राहकों को एक्सपो में खरीदारी का शानदार अनुभव मिल रहा है। वे अलग-अलग कंपनियों के वाहनों के फीचर्स देखने के साथ ही उनकी तुलना भी कर पा रहे हैं।

कई कंपनियों के कंज्यूमर ऑफर को अंतिम 3 दिन
राडा के पदाधिकारियों के अनुसार कई कंपनियों के कंज्यूमर ऑफर को अब सिर्फ 3 दिन शेष रह गए हैं। रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट तो आगामी 5 फरवरी तक जारी रहेगी लेकिन कई कंपनियों के कंज्यूमर ऑफर 31 जनवरी को खत्म हो जाएंगे। ऐसे में शानदार कंज्यूमर ऑफर्स का फायदा 31 जनवरी से पहले एक्सपो स्थल या शो रूम में पहुंचकर खरीदारी करके उठाया जा सकता है।

एक ही जगह पर सभी सुविधाएं
रायपुर ऑटो एक्सपो में छत्तीसगढ़ की जनता को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के वाहन मॉडल एवं नवीनतम तकनीक से युक्त नए मॉडलों को देखने, परखने और चुनने का अवसर ही नहीं मिल रहा बल्कि रायपुर ऑटो एक्सपो-2026 में देश के विभिन्न फाइनेंसर एवं बैंक न्यूनतम दरों पर वाहन ऋण उपलब्ध करा रहे हैं। इंश्योरेंस कंपनियां न्यूनतम दरों पर वाहन बीमा की सुविधा प्रदान कर रही हैं। गौरतलब है कि 20 जनवरी से जारी एक्सपो का समापन 5 फरवरी को होगा।
डांस और म्युजिक की धमाकेदार प्रस्तुति
एक्सपो में मिल रही शानदार छूट के चलते कामकाजी दिन में भी एक्सपो स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने अलग-अलग स्टॉलों में जाकर नवीनतम वाहनों को देखा और बुकिंग कराई। इसके बाद शाम के समय लाइव बैंड और डांस शो का आनंद लेते रहे। डांस और म्युजिक की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
दमदार और एडवांस फीचर्स वाली टीवीएस रेडर लॉन्च
बुधवार को ऑटो एक्सपो में अतिथियों ने दमदार और एडवांस फीचर्स वाली टीवीएस रेडर लॉन्च किया। इसमें 124 सीसी का 3-वॉल्व, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 11.75 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बूस्ट मोड भी दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया फुल डिजिटल टीएफटी स्क्रीन मिलता है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल व एसएमएस नोटिफिकेशन और वॉइस असिस्ट जैसी सुविधा देता है।

admin 









