पीएमश्री स्कूल में समर कैंप का आयोजन, बच्चों की प्रतिभा को लग रहे पँख

जांजगीर-चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा। समग्र शिक्षा के निर्देश पर पीएमश्री सेजेस क्र 1 जांजगीर में स्वैच्छिक समर कैंप का आयोजन मंगलवार से किया जा रहा जिसमें सैकड़ो विद्यार्थी शामिल हो रहे। 13 मई से शुरू हुआ समर कैंप बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जो 25 मई तक चलेगा। इसका उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना है।
शिविर में छात्र-छात्राएं इंग्लिश स्पोकन, कविता लेखन, संगीत, ड्राइंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, बेकिंग, व्यूटी पार्लर, योगा जैसी गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। इन गतिविधियों से बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ रहा है। वे अपनी छिपी प्रतिभाओं को निखार रहे हैं। प्राचार्य बैशाखी पारिया का कहना है कि इन गतिविधियों से बच्चों को अपनी सोच को व्यक्त करने का अवसर मिल रहा है। इससे वे सामाजिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत बन रहे हैं। पीएमश्री प्रभारी दिनेश चतुर्वेदी ने बताया शिविर के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। बच्चों की सक्रिय भागीदारी को देखकर अभिभावक भी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि ऐसे शिविर बच्चों को मोबाइल और टीवी की आदतों से दूर कर सकारात्मक दिशा में ले जाते हैं। कैम्प को सफल बनाने में नेहा, शालिनी कश्यप , मेघा अग्रवाल , मिताली चौहान, मलावी मांझी, रेणुका गढ़ेवाल , प्रियंका ठाकुर, मनोज यादव, आकांक्षा यादव, प्राची पांडेय, अमन गोयल, विशेष छबड़ा, रेणुका जैन, जी अंतरा, अनुप्रिया, उमा उसेंडी, मुकेश यादव, पंकज तिवारी, मनुराज लगे हुए हैं।