क्रिप्टो शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी,छठवीं पास आरोपी रायपुर पुलिस के चढ़ा हत्थे
26 लोगों से 1.35 करोड़ रुपए ऐंठे,पहले भी ठगी के मामले में जा चुका है जेल
रायपुर। क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा व मासिक ब्याज देने का झांसा देकर दो दर्जन से अधिक लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छठवीं पास आरोपी कुलदीप भतपहरी को पकड़ा गया है। आरोपी ने 26 लोगों से कुल 1 करोड़ 35 लाख 14 हजार रुपए की ठगी करना स्वीकार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी निवेश सलाहकार बनकर लोगों को IPO, NSE, MSEI, CDSL और क्रिप्टो करेंसी में निवेश कराने का लालच देता था। वह मासिक ‘के.बी. प्लान’ के नाम पर अधिक लाभ और तय ब्याज देने का भरोसा दिलाता था। शुरुआत में कुछ महीनों तक वह ब्याज के रूप में रकम लौटाता रहा, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ गया। इसके बाद दिसंबर 2024 में वह रकम लेकर फरार हो गया।
प्रार्थी से 15.60 लाख की ठगी, फिर खुला पूरा नेटवर्क
मामले में प्रार्थी अमित दास ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2021-22 में आरोपी से पहचान हुई थी, जिसके बाद उसने अमित दास और उसके भाई रोहित दास से ऑनलाइन व नकद मिलाकर 15 लाख 60 हजार 4 रुपए ले लिए। जांच के दौरान सामने आया कि इसी तरह आरोपी ने कुल 26 लोगों को शिकार बनाया।
फरार आरोपी को तकनीकी विश्लेषण से दबोचा
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर तंत्र और लगातार दबिश के जरिए आरोपी की तलाश तेज की। आखिरकार उसकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की पूरी वारदात कबूल की।
कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल जब्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किया गया एक कंप्यूटर सिस्टम, एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 18/2026 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी कुलदीप भतपहरी पहले भी इसी तरह की ठगी के मामले में थाना टिकरापारा से जेल जा चुका है। उसके खिलाफ वर्ष 2025 में धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ था।
गिरफ्तार आरोपी
कुलदीप भतपहरी (38) निवासी – धमतरी रोड, सतनाम ज्ञान देवपुरी, थाना टिकरापारा रायपुर
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि निवेश के नाम पर अधिक मुनाफे और तय ब्याज का लालच देने वालों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

admin 









